NZ vs SA: न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया या हो लंका.. भारतीय जमीन पर क्विंटन डि कॉक का बज रहा डंका, लगा दिया शतकों का चौका

हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप में क्विंटन डि कॉक ने चौथा शतक ठोका है.
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत की है.
नई दिल्ली. क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock), साउथ अफ्रीका का वो बल्लेबाज जो भारतीय जमीन पर अपने बल्ले से धूम मचाता नजर आ रहा है. डि कॉक का बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस खिलाड़ी ने पहले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टीमों के अपने धुआंधार शतकों से परखच्चे उड़ा दिए. इसके बाद अब इस टूर्नामेंट की टॉप टीमों में से एक न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के भी छक्के छुड़ा दिए हैं. डि कॉक ने कीवी टीम के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और वर्ल्ड कप में शतकों का चौका लगा दिया है.
साउथ अफ्रीका की टीम विजयरथ पर सवार चल रही है. जीत का चौका लगाने के बाद इस टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ है जिसे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था. कीवी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन डि कॉक इस टीम के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए. इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद डि कॉक ने आते ही क्रीज पर पैर जमा लिया. उन्होंने रासी वेन डेर डुसेन के साथ पहाड़नुमा साझेदारी कर कीवी टीम को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने मैच में पकड़ बना रखी है. डि कॉक ने 103 गेंद में अपना शतक पूरा किया.
.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 16:54 IST
Source link