मध्यप्रदेश
After bumper arrival in the market, heaps of maize were placed outside the warehouses. | मंडी में बंपर आवक के बाद गोदामों के बाहर ही लगा दिए मक्का के ढेर

- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- After Bumper Arrival In The Market, Heaps Of Maize Were Placed Outside The Warehouses.
गुना13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को हुई मक्का की बंपर आवक के बाद मंगलवार का दिन मंडी के लिए सामान्य रहा। लेकिन गोदामों के बाहर मक्का के ढेर दिखाई दिए, जिसे आवारा मवेशी खाते नजर आए। वहीं कुछ गोदामों पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी दिखाई दीं। उल्लेखनीय रहे कि सोमवार को नानाखेड़ी मंडी में 50 हजार अधिक की अनाज की आवक दर्ज की गई थी।
मंडी प्रांगण पूरा भर जाने के बाद गोपाल रोड व मैदान पर
Source link