Nominations of 15 candidates were canceled | डबरा विधानसभा में सबसे ज्यादा पांच नामांकन निरस्त, महापौर शोभा का भी नामांकन अमान्य

ग्वालियर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- 2 नवम्बर नाम वापसी के लिये आखिरी दिन
ग्वालियर में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार (31 अक्टूबर) को नामांकन फार्म की जांच की गई है। दिन भर की जांच के बाद कमियां पाए जाने या गलतियों पर 15 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म निरस्त कर दिए गए हैं। ग्वालियर में सबसे ज्यादा नामांकन विधानसभा 19 डबरा में पांच आवेदन निरस्त किए गए हैं, जबकि भितरवार विधानसभा में एक भी नामांकन आवेदन निरस्त नहीं किया गया है। निरस्त होने वाले नामांकन में ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार का भी नामांकन है जिसे अमान्य घोषित किया गया था। इस विधानसभा से महापौर के पति सतीश सिकरवार कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार हैं। अब 2 नवंबर तक नाम वापस लिए जाने का समय प्रत्याशियों के पास है। दो नवंबर के बाद साफ हो जाएगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में हैं और किस विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रत्याशी हैं।
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर
Source link