मध्यप्रदेश

SP से समाज के लोगों ने कहा- गुनहागारों पर हो कार्रवाई; पीड़िता का आगर में चल रहा इलाज | The people of the society said to the SP – Action should be taken against the culprits; The victim’s treatment is going on in Aagar


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Agar malwa
  • The People Of The Society Said To The SP Action Should Be Taken Against The Culprits; The Victim’s Treatment Is Going On In Aagar

आगर मालवा32 मिनट पहले

पुलिस द्वारा एक महिला के साथ मारपीट मामले में मंगलवार को वैष्णवी बैरागी समाज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर एसपी राकेश कुमार सगर को ज्ञापन सौंपा है। समाज ने महिला के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि ग्राम सोयतखुर्द में 45 दिन पहले गांव के ही गोपाल गोस्वामी पिता मोहनगिरी का सोयतखुर्द के अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी। जिसके संबंध में पुलिस थाना सोयतखुर्द के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही थी। इसी संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस ने प्रीती बैरागी को भी लगातार 7-8 दिन तक रोज थाना में पूछताछ के लिए बुलाया। 4 जनवरी प्रीति बैरागी को थाने बुलाया और वहां पर दिलीप कटारा (उपनिरीक्षक सोयत थाना), कालुराम मन्डोदर (आरक्षक सोयत थाना), सीता तोमर (आरक्षक पुलिस लाइन आगर) ने मारपीट की।

उन्होंने डंडे से इतना मारा की गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल आगर ले जाना पड़ा और वहां से उज्जैन रेफर किया, जहां माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल उज्जैन में इलाज किया। वहां से हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर करने का बोला, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से इंदौर नहीं ले जा सके। प्रीति बैरागी को आगर वापस लेकर आ गए और उसका इलाज आगर में ही करवा रहे हैं। ज्ञापन के जरिए दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव, सुरेश बैरागी, जगदीश बैरागी, लवकुश बैरागी, लखन बैरागी, गोपाल, मदन, राहुल, मोहित, मोहनलाल, भगवान सिंह सहित समामजन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!