दादा किसान, पापा साइंटिस्ट, बेटा ने बसाया बिजनेस, यूपी के इस लड़के की अब अमेरिका के अरबपतियों में गिनती

हाइलाइट्स
अजीत सिंह, यूपी के मुज्फ्फनगर के रहने वाले हैं.
आईआईटी कानपुर से पढ़ाई के बाद अमेरिका पहुंचे.
2009 और 2012 में टेक कंपनियों की शुरुआत की.
Success Story: सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, पराग अग्रवाल, संजय मेहरोत्रा ये वो नाम हैं जिन्होंने अमेरिका की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में भारतीयों का नाम बुलंद किया है. खैर, ये तो कुछ बड़े नाम है लेकिन कई और युवा भी ऐसे हैं जिन्होंने अमेरिका में नौकरी-नौकरी करते अरबों का बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर लिया. हम आपको एक ऐसे भारतीय युवा की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने यूपी के एक छोटे-से गांव से निकलकर अमेरिका में 2 बड़ी टेक कंपनियां खड़ी कर दीं.
उत्तर प्रदेश के मुज्फ्फनगर में किसान परिवार में जन्मे और आईआईटी-कानपुर से पढ़े अजीत सिंह की कहानी लाखों युवा उद्यमियों को प्रेरित करने वाली है. किसी के लिए शायद इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि यूपी के छोटे-से गांव से निकलर कोई शख्स अमेरिका के सिलिकॉन वैली में दो बड़ी कंपनियां खड़ी कर सकता है.
कैसे पूरा हुआ मुज्फ्फरनगर से अमेरिका का सफर
अजीत सिंह, क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी Nutanix और बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिटिक्स में विशेषज्ञता रखने वाली टेक्नोलॉजी फर्म ThoughtSpot की शुरुआत की. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों टेक फर्म की नेटवर्थ 10 अरब डॉलर है. Myntra के फाउंडर मुकेश बंसल के साथ खास बातचीत में अजीत सिंह ने यूपी से निकलकर अमेरिका में मिली कामयाबी और उसके पीछे के संघर्ष के बारे में बताया.
अजीत सिंह ने कहा, “मैं पश्चिम यूपी के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं. हालांकि, मेरे पिता एक साइंटिस्ट रहे इसलिए मैं उनसे हमेशा इंस्पायर रहा.” आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में टॉप करने के बाद अजीत ने कोलकाता से एमबीए किया और फिर 6 साल तक बेंगलुरु में नौकरी की.
कई नौकरी छोड़ी और शुरू किया स्टार्टअप
लेकिन, कुछ कंपनियों में उन्हें अपना काम नहीं जमा इसलिए उन्होंने हनीवेल और ऑरेकल जैसी अमेरिकी टेक कंपनीज ज्वाइन की और अमेरिका पहुंच गए. हालांकि, यहां भी अजीत सिंह का मन नहीं लगा, क्योंकि वे कंपनियों के साथ काम करने के बजाय खुद अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते थे इसलिए उन्होंने Nutanix की शुरुआत की.
2009 में शुरू हुई Nutanix अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी है. दुनियाभर में कंपनी के 6450 कर्मचारी हैं. कंपनी का रेवेन्यू 186.3 करोड़ डॉलर है. वहीं, ThoughtSpot की शुरुआत अजीत सिंह ने 2012 में की.
.
Tags: Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 16:54 IST
Source link