बेदम होती दिल्ली! 2020 के बाद अक्टूबर में राजधानी में ‘सबसे खराब’ हवा, जानें नवंबर में क्या होगा?

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में हवा की गुणवत्ता लगातार चौथे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और इस बात की प्रबल संभावना है कि नवंबर में भी इसकी स्थिति में सुधार नहीं हो सकेगा. दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर दो आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए हैं. इनमें से एक समस्या से निपटने के प्रयासों में आशा की किरण का संकेत देता है जबकि दूसरा बताता है कि स्थिति खराब ही है, कुछ भी नहीं बदला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अक्टूबर में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 2020 के बाद से “सबसे खराब” थी.
राजधानी में इस अक्टूबर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 210 दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह 210 और अक्टूबर 2021 में यह 173 था. शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘बहुत गंभीर खराब’ माना जाता है.’ हालाँकि, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि जनवरी-अक्टूबर, 2023 के बीच 10 महीने की अवधि के लिए दिल्ली में दैनिक औसत वायु गुणवत्ता, इसी अवधि की तुलना में अपना सर्वश्रेष्ठ सूचकांक दर्ज करती है.
एक भी दिन एक्यूआई ‘अच्छी’ श्रेणी में नहीं हुआ दर्ज
दिल्ली में अक्टूबर 2023 में केवल एक दिन (5.4 मिमी वर्षा) हुई, जबकि अक्टूबर 2022 में छह दिन (129 मिमी) और अक्टूबर 2021 में सात दिन (123 मिमी) बारिश हुई थी. केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि अक्टूबर 2023 के दौरान हवा की औसत गति अपेक्षाकृत कम थी और इस दौरान हवा की स्थिति बिल्कुल ‘स्थिर’ देखी गई. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में एक भी दिन एक्यूआई ‘अच्छी’ श्रेणी में नहीं दर्ज किया गया, जबकि 2022 में ऐसे दो दिन और 2021 में एक दिन एक्यूआई ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज किया गया था.
कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 के दौरान थी बेहतर वायु गुणवत्ता
हालांकि, सीएक्यूएम ने बताया कि दिल्ली में इस साल एक जनवरी से 31 अक्टूबर तक औसत एक्यूआई 172 दर्ज किया गया, जो छह वर्षों में इसी अवधि के लिए दूसरा सबसे अच्छा एक्यूआई है. सीपीसीबी ने एक बयान में कहा कि शहर में केवल कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 के दौरान इस अवधि में बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. जबकि 2022, 2021, 2019 और 2018 में, इस अवधि के दौरान औसत एक्यूआई 179 से 201 के बीच रहा था.
.
Tags: Air Quality Index AQI, Delhi AQI, Delhi weather, Pollution AQI Level
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 20:09 IST
Source link