धोखे और अत्याचार से जनता को मुक्त कराएगी साइकिल: दौलत तिवारी

घर-घर संपर्क करने में जुटे सपा प्रत्याशी
छतरपुर। महाराजपुर विधानसभा सीट के सपा प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने महाराजपुर में सपा कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद लगभग आधा दर्जन ग्रामों का सतत् संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों प्रत्याशियों और इनकी पार्टियों ने महाराजपुर क्षेत्र की जनता को धोखे, घोटाले और अत्याचार के सिवाय कुछ नहीं दिया। सपा की साईकिल जनता को इनके अत्याचारों से मुक्त कराएगी।

इस मौके पर अजय दौलत तिवारी का अनेक स्थानों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। श्री तिवारी ने ग्राम नैगुवां, मझगुवां, बेदार, ढिगपुरा और गुदारा का भ्रमण करते हुए जनमानस के बीच अपनी नीति और कार्ययोजना बताई। श्री तिवारी ने कहा कि महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र आज भी अच्छे अस्पताल, बड़े शैक्षणिक संस्थान, उद्योग धंधों और पानी के सुविधाजनक साधनों के लिए तरस रहा है। इसके जिम्मेदार वे लोग हैं जिन्होंने जनता का वोट तो लिया लेकिन फिर उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजतंत्र और परिवारवाद की मिसाल हैं जो कि जनता से ताल्लुक ही नहीं रखते जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी ने पांच वर्ष तक जनता के साथ अन्याय, धोखे करते हुए घोटालों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि जनता सब समझ चुकी है, इस बार महाराजपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी नया बदलाव लाएगी।