Mp News:दलित पर मल फेंकने पर गर्माई सियासत, कमलनाथ ने कहा- चरम पर है अत्याचार – Mp News: Politics Heats Up On Throwing Faeces On Dalit, Kamal Nath Said – Atrocities Are At Its Peak

विस्तार
सीधी जिले में आदिवासी के मुंह पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करने का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि छतरपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सुनने में आया है। जहां जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिकौरा में शनिवार को एक पटेल समाज के व्यक्ति ने दलित के चेहरे पर मल फेंक दिया। दलित की रिपोर्ट पर महाराजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
बताया गया है कि बिकौरा में दो-तीन मजदूरों के बीच एक दूसरे के कपड़े खराब करने का सिलसिला चल रहा था। पहले एक पाल समाज के व्यक्ति ने रामकृपाल पटेल पर कीचड़ फेंक दिया। इसके बाद रामकृपाल पटेल ने पाल समाज के व्यक्ति पर मिक्चर मशीन का ग्रीस लगा दिया और इसी बीच बात आगे बढ़ गई। इसके बाद रामकुमार पटेल ने गुस्से में आकर देशराज अहिरवार के चेहरे पर मैला फेंक दिया। मामला इतना अधिक बढ़ा कि बात थाने तक पहुंच गई और महाराजपुर थाना पुलिस ने देशराज अहिरवार की रिपोर्ट पर रामकृपाल पटेल के खिलाफ धारा 294, 506 तथा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कमलनाथ ने साधा निशाना
मामले को लेकर अब प्रदेश की सियासत भी गर्माने लगी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्वीट किया है। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के छतरपुर में एक दलित व्यक्ति के ऊपर मल लगा देने की घटना अत्यंत घृणित है। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के माथे पर कलंक हैं। ऐसे कृत्यों से मध्य प्रदेश का नाम कलंकित होता है। इसके पूर्व सीधी में आदिवासी समुदाय के व्यक्ति पर पेशाब करने की घटना से भी प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा था। मध्य प्रदेश में भाजपा के 18 साल के कुशासन में दलित और आदिवासियों पर अत्याचार चरम पर है। समय आ गया है जब दलित और आदिवासियों के प्रति ऐसी मानसिकता रखने वाली सोच को खत्म किया जाए और मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों को उनका संविधानिक सम्मान दिलाया जाए।
Source link