सरकारी नौकरी से अच्छी सब्जी की खेती… M.Sc पास किसान ने किया कमाल, कमाई कर देगी हैरान

सौरभ वर्मा/रायबरेली. रायबरेली जिले के शिवगढ़ क्षेत्र के रीवा गांव के नवीन कुमार मौर्य ने अपनी मेहनत और सोच से यह साबित कर दिया की सिर्फ सरकारी नौकरियां ही अच्छी आमदनी का साधन नही होती. नवीन को पीजी तक शिक्षा हासिल करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपनी जमीन पर सब्जियों की खेती करना शुरू किया. जिससे आज वह सालाना लाखों रुपए की कमाई भी कर रहे हैं. साथ ही जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा भी बने हुए हैं.
किसान नवीन कुमार मौर्य ने बताया कि उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान विषय से एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ने नौकरी की तलाश की लेकिन जब मुझे इसमें सफलता नहीं मिली तो मैंने सोचा की क्यों न अपने घर पर रहकर कुछ किया जाए. किसान नवीन कुमार के अनुसार सरकारी नौकरी ही सब कुछ नही होता तो हमने अपनी 3 एकड़ जमीन पर सब्जियों की खेती शुरू की. इसमें लगभग 20 से 25 हजार रुपए की लागत आती है. लागत को सापेक्ष सालाना लगभग 6 से 7 लाख रुपए की कमाई हो जाती है.
3 एकड़ में सब्जियों की खेती
नवीन मौर्य अपनी 3 एकड़ जमीन पर बैंगन, मिर्च, फूल गोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च ,टमाटर सहित कई अन्य प्रकार की सब्जियों की खेती शुरू कर रहे हैं. साथ ही वह उन्हीं सब्जियों की खेती करते हैं जिनकी बाजार में बेहद ज्यादा डिमांड होती है. वह खेती करने में आधुनिक तौर तरीकों का प्रयोग करते हैं. जिससे कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
इन शहरों में करते है सप्लाई
नवीन बताते हैं कि वह अत्याधुनिक तौर-तरीके से खेती कर रहे हैं. जिससे कम लागत में अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह उन्हीं सब्जियों की खेती करते है जिनकी बाजार में ज्यादा मांग होती है. खेतों में तैयार की गई सब्जियों को वह अपने स्थानीय बाजारों से लेकर रायबरेली शहर, लखनऊ समेत कई अन्य जनपदों में बेचने के लिए भेजते हैं.
.
Tags: Local18, Money18, Raebareli News, Success Story, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 20:46 IST
Source link