पहली बार पापा से सुना था शेयर बाजार का नाम, बचपन में देखा ‘बिग बुल’ बनने का सपना, चंद रुपयों से बनाए 50,000 करोड़

हाइलाइट्स
राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में निवेश 1980 के दौर में शुरू किया.
चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद शेयर बाजार में उतरे.
राकेश झुनझुनवाला ने इन्वेस्टिंग पर जोर दिया और उसी से पैसा कमाया.
Success Story: जब कभी शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों का जिक्र होता है तो दिवंगत राकेश झुनझुनवाला का नाम हर किसी की जुबां पर आ जाता है. कई लोगों के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि स्टॉक मार्केट में निवेश करके उन्होंने 48,000 करोड़ तक की संपत्ति कमा ली. लेकिन, उन्होंने निवेशकों को कंपाउडिंग की ताकत बताई.
दिवंगत राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में ₹5,000 की पूंजी के साथ शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था. अगस्त 2022 में उनकी मृत्यु के समय, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 5.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (48 हजार करोड़ रुपये से अधिक) थी. इस बेशुमार दौलत की वजह से वे दुनिया के 438वें सबसे अमीर व्यक्ति भी बने. आइये आपको बताते हैं आखिर उन्होनें शेयर से इतना पैसा कैसे कमाया और उन्होंने निवेश की बारीकियां कैसे सीखीं?
परिवार में सुनते थे शेयर बाजार की बातें
राकेश झुनझुनवाला के पिता एक टैक्स ऑफिसर थे. बचपन में वह अपने पिता को स्टॉक के बारे में बातें करते सुनते थे. इस वजह से वक्त के साथ-साथ उनकी रुचि शेयर बाजार में बढ़ने लगी. 1985 में चार्टड अकाउंटेंट बनने के बाद उन्होंने शेयर बाजार में उतरने की ठान ली. हालाँकि, इस काम के लिए पिता ने उनकी आर्थिक मदद नहीं की.
परिवार से पैसे नहीं मिलने के बावजूद राकेश झुनझुनवाला ने अपनी कमाई से शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की. शेयर बाजार से पहला मुनाफा उन्होंने टाटा टी कंपनी के शेयरों से कमाया. उन्होंने इस कंपनी के 5,000 शेयर 43 रुपये में खरीदे और उन्हें 143 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिया. इस निवेश से उनका पैसा तीन गुना हो गया. 1986 से 1989 के बीच राकेश झुनझुनवाला ने टाटा पावर लिमिटेड सहित ब्लू-चिप कंपनियों में बड़े निवेश किए. इन इन्वेस्टमेंट की वजह से उनकी संपत्ति 20 लाख रुपये से बढ़कर 50 लाख रुपये से ज्यादा हो गई.
निवेशकों को देकर गए बड़ी सीख
शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए लाखों लोग इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करते हैं. लेकिन, 100 में से महज 2 फीसदी लोग ही यहां सफल हो पाते हैं. बाकी निवेशक, मार्केट में बड़ा नुकसान कर बैठते हैं. ऐसे लोगों को राकेश झुनझुनवाला की बात जरूर माना चाहिए. उन्होंने निवेशक समुदाय से कहा था कि वे किसी शेयर को एक दिन की गिरावट या एक खराब तिमाही रिजल्ट के आधार पर ना खरीदते हैं और ना बेचते हैं. बल्कि, लंबी अवधि में उसके प्रदर्शन के आधार पर ही कंपनी के शेयरों में पैसा लगाते हैं.
राकेश झुनझुनवाला का मानना था कि शेयर बाजार में पैसा लंबी अवधि में ही बनता है इसलिए नजरिया हमेशा बड़ा रखना चाहिए. इसके अलावा, किसी भी कंपनी के शेयरों में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बिजनेस और उसकी संभावना के बारे में अच्छे से रिसर्च करनी चाहिए.
.
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, NSE, Rakesh Jhunjhunwala, Stock market today
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 07:28 IST
Source link