मध्यप्रदेश
Many candidates reached Gondawale Dham worship center in Indore. | भगवान का विचार ही सुविचार है – कोकजे गुरुजी

सुयश कोकजे. इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पश्चिमी क्षेत्र में स्थित गोंदवले धाम आध्यात्मिक उपासना केंद्र में प्रति रविवार होने वाली श्रीराम के भजन स्मरण उपासना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु और समाज सुधारक श्रीराम कोकजे गुरुजी ने सभी को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हर समय भगवान का विचार मन में आना ही सुविचार है। भगवान का विचार मन में आते रहना ही सबसे सरल साधन है नाम स्मरण करना। ईश्वर का नाम जप करने में कोई परिस्थितियां बाधक नहीं बनती। गुरुजी के प्रवचन के बाद आरती की गई। इस अवसर पर सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण किया।

प्रत्याशी संजय शुक्ला गुरुजी से आशीर्वाद लेते हुए।

गुरुजी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए संजय शुक्ला।
गुरुजी से आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रत्याशी
Source link