मध्यप्रदेश

Angry villagers submitted memorandum to buffalo | पक्की सड़क न होने से परेशान, विरोध में बजाई थाली और बीन

पन्ना42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले की ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के अंतर्गत आने वाले गांव रानीपुरा के ग्रामीण पिछले कई सालों से पक्की सड़क बनवाने की मांग कर रहे है। लेकिन जब मांग पूरी नही हुई तो ग्रामीणों ने जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बजाय एक भैंस को अपना मांग पत्र देकर अनोखा विरोध जताया है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक बार नहीं कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से सड़क मार्ग बनवाने की मांग कर चुके है। किसी के कानों तक हमारी आवाज नहीं पहुंच रही है। जिससे हम ग्रामीणों ने भैंस के सामने थाली,सीटी,शंख बजाकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया है।

रहवासियों ने गांव के बाहर एकत्र होकर भैंस को दिया आवेदन

थाली, सीटी, शंख और बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और रानीपुरा निवासी पुखराज यादव ने बताया कि मुख्य सड़क से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर बसे हमारे गांव के लोग पिछले कई सालों से इस मार्ग को पक्का बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं। पक्का मार्ग न होने के कारण यहां बरसात के समय निकलने में दिक्कत होती है। गर्मियों में इस सड़क में धूल के गुबार उड़ते हैं।

वहीं बरसात में मार्ग के गड्ढे कीचड़ से भर जाते है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को होती है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि हम लोग आवेदन देते-देते परेशान हो गए हैं। सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। ऐसा लगता है जैसे हम लोगों की मांग को ठीक उसी तरह अनसुना किया जा रहा है। जैसे भैंस के सामने कोई कुछ भी करता रहे कोई फर्क नहीं पड़ता।

वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के पूर्व जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर सिमरिया से मोहन्द्रा जा रहे थे।

तभी रास्ते में हम ग्रामीणों ने रोक कर सड़क की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि यहां से भाजपा को जिताइए आपकी सड़क बन जाएगी।

विधायक से नाराज दिखे ग्रामीण

2018 में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद लोधी जीते। बावजूद पूरे 5 साल गुजर जाने के बाद भी स्थानीय लोग अपनी इस मांग के पूरा न होने पर बेहद निराश हैं। साल भर पूर्व इस गांव के लोग इसी सड़क में धान रोपकर भी प्रदर्शन कर चुके हैं।

इस गांव के सरपंच अरुण चौरसिया जो स्वयं भाजपा मंडल के अध्यक्ष भी है, उनका कहना है कि सड़क निर्माण के संबंध में पवई विधायक प्रह्लाद लोधी भाजपा का अनुशंसा पत्र लगा हुआ है। पत्र और स्थानीय पंचायत का प्रस्ताव करीब 2 महीने पहले जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में पहुंचा दिया गया था।

बजट के अभाव में यह कार्य लंबित है, ग्रामीण जन धैर्य रखें। जैसे ही बजट स्वीकृत होगा सड़क निर्माण कार्य तत्परता से पूर्ण करा दिया जाएगा। इस गांव के सरपंच अरुण चौरसिया, जो भाजपा मंडल के अध्यक्ष भी है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के संबंध में पवई विधायक प्रह्लाद लोधी भाजपा की अनुशंसा पत्र लगा हुआ है।

पत्र और स्थानीय पंचायत का प्रस्ताव करीब 2 महीने पहले जिला पंचायत सीईओ के कार्यालय में पहुंचा दिया गया था। बजट के अभाव में यह कार्य लंबित है, ग्रामीण जन धैर्य रखे। जैसे ही बजट स्वीकृत होगा, सड़क निर्माण कार्य तत्परता से पूरा करा दिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!