अजब गजब
ये 5 शेयर देंगे दिवाली पर तगड़े मुनाफे का तोहफा, इस भाव पर मिले तो खरीदें, टारगेट प्राइस पर बांध लें मुनाफा

02
Axis Securities ने फॉर्मा कंपनी एल्केम लेबोरेटरीज पर खरीदी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस शेयर ने ₹3,550 के स्तर पर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है, जो आगे इसमें तेजी की संभावना को दर्शाता है. ऐसे में यह स्टॉक ₹3,865-4,000 के स्तर तक जा सकता है. एल्केम लेबोरेटरीज के शेयर 3660-3588 की रेंज में खरीदें और 3505 का स्टॉपलॉस रखें.
Source link