Ashes 2023: मोईन अली की चोट पर नाथन लियोन ने जताई सहानुभूति, दी ये बड़ी प्रतिक्रिया | moeen ali injury ashes 2023 nathan lyon eng vs aus 1st test

Cricket
oi-Sohit Kumar
Ashes
2023:
एजबेस्टन
में
आज
ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
एशेज
टेस्ट
में
पांचवें
दिन
का
खेल
होना
है,
लेकिन
इससे
पहले
इंग्लैंड
के
ऑफ
स्पिनर
मोईन
अली
(Moeen
Ali)
उंगली
में
छाले
पड़
जाने
के
कारण
चोटिल
हो
गए
हैं।
इस
बीच
ऑस्ट्रेलिया
के
ऑफ
स्पिनर
नॉथन
लियोन
(Nathan
Lyon)
ने
मोईन
अली
की
चोट
पर
प्रतिक्रिया
दी
है।
मोईन
अली
की
चोट
पर
नॉथन
लियोन
ने
दी
प्रतिक्रिया
इंग्लैंड
के
हरफनमौला
खिलाड़ी
के
साथ
सहानुभूति
रखते
हुए
लियोन
ने
कहा
कि,
‘मैं
वास्तव
में
यहां
बैठा
हूं
लेकिन
मोइन
के
लिए
बहुत
सहानुभूति
रखता
हूं।’
उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘सबसे
अच्छा
तरीका
जो
शायद
इसे
जोड़
सकता
है,
और
यह
शायद
अजीब
लगेगा,
एक
गायक
अपने
गायन
को
खो
रहा
है,
लेकिन
बाहर
जाने
और
एक
संगीत
कार्यक्रम
आयोजित
करने
की
उम्मीद
कर
रहा
है।’

फिंगर
स्पिनर
के
रूप
में
गेंद
को
पकड़ना
बेहद
मुश्किल
होता
है,
विशेष
रूप
से
ऑफ
स्पिनर
के
रूप
में,
हम
अपनी
उंगलियों
को
सीम
पर
रखते
हैं
और
गेंद
के
पिछले
हिस्से
को
स्पिन
करने
की
कोशिश
करते
हैं।
यहीं
से
हमें
स्पिन,
ड्रॉप
और
ड्रिफ्ट
मिलता
है।
इसलिए
उनेके
लिए
बहुत
सहानुभूति
है,
यह
स्थिति
काफी
दर्दनाक
होती।’
मोईन
अली
के
चोटिल
होने
से
इंग्लैंड
को
लगा
बड़ा
झटका
मोईन
अली
के
चोटिल
होने
को
लियोन
ने
इंग्लैंड
के
लिए
बड़ा
झटका
बताया
है।
उन्होंने
कहा
कि
पिछले
2
सालों
में
मोईन
अली
ने
बहुत
ज्यादा
रेड
बॉल
क्रिकेट
नहीं
खेलीं।’
वहीं,
एजबेस्टन
में
खेले
जा
रहे
टेस्ट
की
बात
करें
तो
चौथे
दिन
तक
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
का
30
ओवर
में
3
विकेट
के
नुकसान
पर
107
रन
बना
लिए।
उस्मान
ख्वाजा
34
रन
बनाकर
नाबाद
हैं,
जबकि
स्कॉट
बौलेंड
13
रन
बनाकर
नाबाज
क्रीज
पर
हैं।
फिलाहल,
ऑस्ट्रेलिया
को
मैच
जीतने
के
लिए
पांचवें
दिन
174
रन
बनाने
होंगे।
English summary
moeen ali injury ashes 2023 nathan lyon eng vs aus 1st test
Source link