अजब गजब

73 निवेशकों ने ठुकराया रुचि कालरा का आइडिया, फिर भी बनाया 52 हजार करोड़ का 2 यूनिकॉर्न, सफल बिजनेस की सिंपल स्‍ट्रैटजी

हाइलाइट्स

इन दोनों यूनिकॉर्न की कुल मार्केट वैल्‍यू आज 52 हजार करोड़ रुपये की है.
रुचि के दोनों ही स्‍टार्टअप OfBusiness और Oxyzo प्रॉफिट में हैं.
एक समय ऐसा था जब लोग उनके बिजनेस आइडिया को प्रॉफिट वाला नहीं मानते थे.

नई दिल्‍ली. कुछ करने की लगन हो तो मुश्किलें और चुनौतियां आपका रास्‍ता नहीं रोक सकतीं. देश की सबसे सफल स्‍टार्टअप फाउंडर रुचि कालरा ने इन कहावतों को सच करके दिखा दिया है. उनके बिजनेस आइडिया को एक-दो नहीं बल्कि 73 निवेशकों ने ठुकराया और सिरे से नकार दिया. रुचि ने हार नहीं मानीं और अपने पति आशीष महापात्रा के साथ मिलकर लगातार फंडिंग की कोशिशों में लगी रहीं. आखिर उन्‍हें सफलता मिली और ऐसी मिली कि एक नहीं बल्कि 2-2 यूनिकॉर्न स्‍टार्टअप खड़ा कर दिया. इन दोनों की कुल मार्केट वैल्‍यू आज 52 हजार करोड़ रुपये की है.

रुचि के दोनों ही स्‍टार्टअप OfBusiness और Oxyzo प्रॉफिट में हैं. एक समय ऐसा था जब लोग उनके बिजनेस आइडिया को प्रॉफिट वाला नहीं मानते थे. लेकिन, रुचि का बिजनेस को लेकर सिंपल फंड था- हर ट्रांजेक्‍शन पर प्रॉफिट कमाना. निवेशकों ने इस आइडिया को इसलिए सही नहीं माना, क्‍योंकि उनका मानना था कि जो बिजनेस ग्रोथ करेगा, वही प्रॉफिट कमाएगा.

ये भी पढ़ें – 40 साल पुराना कंप्‍यूटर देख अवाक रह गए टिम कुक, वीडियो हुआ वायरल, रिएक्‍शन देख खुश हो गया सोशल मीडिया

कैसे शुरू हुआ बिजनेस
रुचि ने पति आशीष के साथ मिलकर सबसे पहले साल 2015 में ऑफबिजनेस (OfBusiness) की नींव रखी. यह बिजनेस टू बिजनेस प्‍लेटफॉर्म है, जो उद्योगों को कच्‍चे माल की सप्‍लाई करता है. फिलहाल यह स्‍टार्टअप 44 हजार करोड़ का वैलुएशन पार कर चुका है. इसके अलावा रुचि ऑक्जिो फाइनेंशियल सर्विसेज (Oxyzo Financial Services) की सीईओ भी हैं. यह ऑफबिजनेस का ही लेंडिंग आर्म है. Oxyzo ने हाल में ही 20 करोड़ डॉलर की फंडिंग हासिल की और उसका वैलुएशन करीब 8200 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस तरह यह यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है. इस तरह, रुचि और आशीष देश के पहले ऐसे कपल हैं जो दो-दो सफल यूनिकॉर्न चलाते हैं.

कहां से की पढ़ाई-लिखाई
रुचि और उनके पति दोनों ही आईआईटियन हैं और आईआईटी दिल्‍ली (IIT Delhi) से बी-टेक किया है. साल 2017 में उन्‍होंने Oxyzo की नींव डाली जो उनके दूसरे प्‍लेटफॉर्म से सामान खरीदने वालों को वित्‍तीय मदद करता है. उनकी कंपनी छोटे और मझोले उद्यमों को कर्ज देती है. इतना ही नहीं कालरा पिछले 8 साल से मैकेंजी के साथ मिलकर भी काम कर रही हैं. उनका और उनके पति का ऑफिस गुरुग्राम में है.

ये भी पढ़ें – मेहनत से मत डरिए, कम कीमत, बढ़िया क्वालिटी- एक सोच ने मेडिकल सेल्समैन को बनाया 43,264 करोड़ का मालिक

शुरुआत में चुनौती फिर लगातार मुनाफा
रुचि कालरा ने साल 2016 में एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा था कि उनके बिजनेस आइडिया को शुरुआत में 73 निवेशकों ने खारिज कर दिया. लेकिन, रुचि का मानना था कि उन्‍हें तो कंपनी संभालने के लिए सिर्फ एक मौका चाहिए. आखिर यह मौका मिला और उसके बाद रुचि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वित्‍तवर्ष 2021 में उनकी कंपनी का राजस्‍व 197 करोड़ था, जो अगले ही वित्‍तवर्ष में 313 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस दौरान उनका प्रॉफिट 60 करोड़ से ही ज्‍यादा रहा.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, How to start a business, Online business, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!