start dealership of pongo homes and loads of money business idea by making house smarter small business idea

हाइलाइट्स
टेक्नोलॉजी के इस दौर में यह कंपनी स्मार्ट बिजनेस करने के लिए मोटी कमाई करने का मौका दे रही है.
पोंगोहोम घर को स्मार्ट बनाने के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करा रही है.
कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप पार्टनर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप भी अपने काम से बोर हो गए हैं और कुछ नया शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में हर काम स्मार्ट होता जा रहा है. ऐसे में आप घर बैठे एक क्लिक पर लाखों रुपये की आसानी से कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं ऑटोमेशन की स्टार्टअप पोंगोहोम (PongoHome) बिजनेस के बारे में. पोंगोहोम घर को स्मार्ट बनाने के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करा रही है.
टेक्नोलॉजी के इस दौर में यह कंपनी स्मार्ट बिजनेस करने के लिए मोटी कमाई करने का मौका दे रही है. यह एक नए जमाने का बिजनेस है, जिसमें घर को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. आप किसी कंपनी की डीलरशिप या डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर इस बिजनेस को शुरू सकते हैं. ऐसे बिजनेस की खास बात यह है कि इसके जरिए आप कम पैसे में अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस स्टार्टअप से आप खुद का बिजनेस करने के साथ-साथ लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें – घर से शुरू करें ये काम, पहले दिन से होने लगेगी कमाई
मोबाइल से रूम की लाइट्स को कर सकते हैं ऑन ऑफ
आपको बता दें कि पोंगोहोम घर को स्मार्ट होम बनाती है. कंपनी घर के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट करती है. इसके जरिए आप अपने मोबाइल से रूम की लाइट्स को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. साथ ही रूम के पंखे की स्पीड को मोबाइल के जरिए स्लो या फास्ट कर सकते हैं. डीलरशिप लेने वाले शख्स को ये प्रोडक्ट्स बेचना होता है.
ऐसे लें डीलरशिप
कंपनी पैसे कमाने वालों के लिए बेहतर अवसर दे रही है. बता दें कि कंपनी 60,000 रुपये में डीलरशिप और 5.50 लाख रुपये में डिस्ट्रीब्यूटरशिप मुहैया करा रही है. कंपनी के फाउंडर महादेव कुरहाडे के मुताबिक हम तो न कोई टारगेट देते हैं और न ही किसी तरह की कोई पाबंदी लगाते हैं. बता दें कि फिलहाल देश भर में कंपनी के 80 से ज्यादा डीलरशिप हैं. साथ ही असम, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में 12000 से ज्यादा इसके ग्राहक हैं. अगर आप इसकी डीलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पार्टनर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कितनी होगी कमाई?
आपको बता दें कि इस बिजनेस में एक बेडरूम हॉल किचन वाले घर को स्मार्ट होम बनाने पर 10,000 रुपये तक का खर्च आता है. वहीं सिर्फ एक रूम में लाइट और पंखे को कंट्रोल करना है तो इस पर 3,200 रुपये तक का खर्च आता है. ऐसे में अगर आप महीने में ऐसे 10 से 15 क्लाइंट बना लेते है, तो आसानी से महीने के 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 11:13 IST
Source link