देश/विदेश

Honda going to launch tomorrow new 100cc commuter bike in india to rival Hero Splendor and Bajaj platina

हाइलाइट्स

नई यह बाइक माइलेज के मामले में बजाज प्लैटिना को टक्कर देगी.
बाइक में 100 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा.
नई बाइक की कीमत 70,000-72,000 के बीच होने की उम्मीद है.

Honda New Bike: इंडिया में 100cc की मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं. डेली यूज के लिए इन बाइक्स को सबसे बेहतर माना जाता है. इस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर नंबर 1 बाइक है. यह बिक्री के मामले में हमेशा टॉप पर रहती है. हालांकि, अब हीरो स्प्लेंडर की टक्कर में होंडा एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. यह  100cc के साथ आएगी. जापानी टू-व्हीलर कंपनी कई दिनों से नई बाइक की टेस्टिंग कर रही है. अब 15 मार्च को इसे लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि यह बाइक माइलेज के मामले में काफी आगे होगी और बजाज प्लैटिना को भी टक्कर देगी.

नई बाइक कंपनी की पॉपुलर 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल होंडा शाइन का छोटा वर्जन होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई बाइक का नाम ‘होंडा शाइन 100’ हो सकता है. नई बाइक के जरिए होंडा एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें- आपके पास होगी ये कार तो पड़ोसी-रिश्तेदार हो जाएंगे फैन, हर कोई मांगता फिरेगा चाबी, खूबसूरती की दीवाने हैं सब

खराब रास्तों पर मस्त चलेगी बाइक
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) कुछ समय से अपने आगामी 100 सीसी कम्यूटर का टीजर शेयर किया था. टीजर के जरिए कंपनी इशारा दिया था कि यह बाइक छोटे शहरों और ग्रामीण बाजारों को टारगेट करने के हिसाब से डिजाइन की गई है. फिलहाल रूरल इंडिया में हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, बजाज प्लेटिना और टीवीएस स्टार सिटी जैसी मोटरसाइकिलों की सबसे ज्यादा डिमांड है. नई कम्यूटर बाइक  इन मॉडलों के साथ मुकाबला करेगी.

ये भी पढ़ें-  100% ‘शुद्ध लोहा’ है ये गाड़ी, किसी में नहीं टकराने की हिम्मत, फैमिली से प्यार करने वाले खरीदते हैं ये कार

सिंपल और शानदार होगा डिजाइन
टीजर इमेज से पता चलता है कि नई बाइक फेयरिंग, वाइड पुल-बैक हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, अलॉय व्हील्स और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और सिंपल डिजाइन के साथ उतारी जाएगी. स्टाइल से यह बाइक होंडा सीबी शाइन 125 का टोन्ड-डाउन मॉडल की तरह होगी. इसके अलावा बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, वैकल्पिक फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ ड्रम ब्रेक और डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग कंसोल भी देखने को मिलेगा.

इंजन और कीमत
बाइक के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि बाइक में 100 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा. यह देश में बेचा जाने वाली होंडा की सबसे कम इंजन क्षमता वाली बाइक होगी. इसके अलावा यह नए BS6 फेज-II और RDE अनुपालन मानदंडों को पूरा करेगी. यह फ्लेक्स फ्यूल कैपेबिलिटी के साथ भी आ सकती है. नई होंडा 100 सीसी कम्यूटर की कीमत 70,000-72,000 (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है, जो हीरो स्प्लेंडर के 72,000 रुपये के शुरुआती कीमत से कम होगी.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Bike, Bike news, Bikes, Bullet Bike, Car Bike News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!