Sukanya samriddhi yojana 11 lakh account opens in just 2 days know small saving scheme interest rate and benefits for girl child

हाइलाइट्स
2 दिनों के अंदर पोस्ट ऑफिस ने सुकन्या समृद्धि योजना के 11 लाख अकाउंट खोले.
2015 से अब तक इस योजना में करीब पौने 3 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं.
इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक खाता खुलवाया जा सकता है.
नई दिल्ली. बेटियों के बेहतर भविष्य और अच्छी शिक्षा हर माता-पिता का सपना होता है और इस सपने को साकार करने के लिए सरकार भी सुकन्या समृद्धि स्कीम योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के जरिए मां-बाप का साथ दे रही है. इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 2 दिनों के अंदर इसके करीब 11 लाख अकाउंट खोले गए. बचत योजनाओं को लेकर भारतीय डाकघर द्वारा चलाए एक कैंपेन में यह रिकॉर्ड बना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Tweet) ने ट्वीट करके इस उपलब्धि के लिए डाकघर को बधाई दी है. वर्ष 2015 में शुरू हुई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब तक करीब पौने 3 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट का लाभ मिलने के कारण यह योजना हर वर्ग द्वारा पसंद की जा रही है.
सालभर में 33 लाख खाते, 2 दिन में खुले 11 लाख अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 2 दिनों में खोले गए 10.90 लाख खातों के लिए पीएम मोदी ने भारतीय डाकघर को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा, इस बड़ी उपलब्धि के लिए @IndiaPostOffice को बहुत-बहुत बधाई! यह प्रयास देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ उन्हें और सशक्त बनाएगा.’
(Image- Twitter)
वर्ष 2015 में मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कीम में हर साल करीब 33 लाख अकाउंट खोले जाते हैं और अब तक करीब पौने 3 करोड़ खाते ओपन किए गए हैं. लेकिन महज 2 दिनों में सुकन्या समृद्धि योजना के 11 लाख खाते खुल जाना एक नया
रिकॉर्ड है.
योजना की विशेषताएं और लाभ
सुकन्या समृद्धि स्कीम में पैसा जमा करके बेटी के बड़े होने पर एक बड़ा फंड अर्जित किया जा सकता है. इस योजना की अवधि 21 साल होती है और इसमें 14 वर्ष तक पैसे जमा करने होते हैं और 21वें वर्ष ब्याज के साथ पूरी रकम मिलती है. इस स्कीम में अगर आप हर साल छोटी बचत के माध्यम से बड़ी रकम अर्जित कर सकते हैं.
मान लीजिए, आप 2 साल की बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाते हैं और इस स्कीम में हर महीने करीब 4100 रुपये और साल भर में 50 हजार रुपये जमा करते हैं तो 14 वर्षों में कुल 7 लाख रुपये जमा होंगे. 21वें वर्ष खाते के पूर्ण होने पर आपकी बेटी को कुल 23,41,073 रुपये मिलेंगे. यानि इस योजना में 16 लाख से ज्यादा ब्याज मिलेगा. हालांकि यह कैलकुलेशन मौजूदा इंटरेस्ट रेट 7.6 फीसदी के आधार पर है.
सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने पैसे जमा कराने की कोई अनिवार्यता नहीं होती है. आप एक वित्तीय वर्ष में एकमुश्त राशि भी जमा कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक खाता खुलवाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Money Making Tips, Save Money, Small Saving Schemes, Sukanya samriddhi, Sukanya samriddhi scheme
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 10:59 IST
Source link