Video: आउट होते ही इंडियन प्लेयर से भिड़ गया बांग्लादेशी खिलाड़ी, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक | india a and bangladesh a stars engage in heated argument at emerging asia cup

Cricket
oi-Sohit Kumar
India
A
vs
Bangladesh
A
Highlights:
कोलंबो
में
भारत
ए
और
बांग्लादेश
ए
के
बीच
इमर्जिंग
एशिया
कप
सेमीफाइनल
के
दौरान
खिलाड़ियों
के
बीच
तीखी
नोकझोंक
देखने
को
मिली,
जिसका
वीडियो
अब
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
वायरल
हो
रहा
है।
इस
मुकाबले
में
भारत
के
युवा
खिलाड़ियों
ने
बांग्लादेश
के
खिलाफ
जबरदस्त
वापसी
करते
हुए
51
रन
से
जीत
दर्ज
की।
दरअसल,
टीम
इंडिया
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
211
रन
का
स्कोर
किया।
भारत
की
ओर
से
कप्तान
यश
ढुल
ने
सबसे
ज्यादा
66
रन
की
पारी
खेली।
बांग्लादेश
ने
212
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
शानदार
शुरुआत
की,
लेकिन
इस
लय
को
वह
बरकरार
नहीं
रख
सके
और
160
रन
पर
ऑल
आउट
हो
गए।

तीखी
बहस
26वें
ओवर
की
दूसरी
गेंद
पर
हुई,
जब
युवराजसिंह
डोडिया
की
गेंद
पर
निकिन
जोस
ने
सौम्य
सरकार
को
आउट
करने
के
लिए
डाइविंग
कैच
लिया।
विकेट
गिरने
के
बाद
सौम्य
सरकार
आश्वस्त
नहीं
थे
और
वह
भारतीय
खिलाड़ियों
से
बहस
करने
लगे।
भारतीय
खिलाड़ी
इसका
जश्न
मनाने
लगे
और
इसमें
से
एक
सौम्य
सरकार
के
पास
से
गुजरा,
जिस
पर
बांग्लादेशी
बल्लेबाज
भड़क
गया।
कुछ
ही
सेकेंड्स
में
सौम्य
सरकार
और
भारतीय
खिलाड़ी
हर्षित
राणा
के
बीच
तीखी
बहस
देखने
को
मिली,
इससे
पहले
कि
चीजें
नियंत्रण
से
बाहर
होतीं,
साई
सुदर्शन
जैसे
खिलाड़ियों
को
शांत
करा
दिया।
India
vs
Bangladesh
–
never
short
of
some
heat
????
.
.#EmergingAsiaCup2023
#INDAvBANA
pic.twitter.com/xxnMx8Arez—
FanCode
(@FanCode)
July
21,
2023
भारत
ए
ने
शुक्रवार
को
सेमीफाइनल
में
बांग्लादेश
ए
को
51
रनों
से
हराकर
पाकिस्तान
ए
के
खिलाफ
इमर्जिंग
एशिया
कप
के
संभावित
हाई-वोल्टेज
फाइनल
की
तैयारी
कर
ली
है।
बांग्लादेश
ने
भारत
को
211
रनों
पर
ढेर
कर
दिया
था,
जो
कुल
मिलाकर
कप्तान
यश
ढुल
की
85
गेंदों
में
66
रनों
की
शानदार
पारी
के
कारण
संभव
हो
सका।
भारतीय
स्पिनरों
ने
थोड़ी
मुश्किल
पिच
का
फायदा
उठाते
हुए
बांग्लादेश
को
160
रन
पर
समेटकर
शानदार
जीत
का
जश्न
मनाया।
बाएं
हाथ
के
स्पिनर
निशांत
सिंधु
ने
पांच
विकेट
(20
रन
पर
5
विकेट)
लेकर
बांग्लादेश
की
हार
को
और
आसान
बना
दिया।
English summary
india a and bangladesh a stars engage in heated argument at emerging asia cup