दिल्ली में परेशान करेगी गर्मी, नहीं होगी बारिश, लेकिन इन जगहों पर जमकर बरसेंगे बदरा, रेड अलर्ट जारी

IMD Weather Update News: मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हो सकती है. लेकिन दिल्ली समेत समूचे एनसीआर में लोगों को गर्मी परेशान करेगी. दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा में अगले दो-तीन दिन बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून इस समय अपने एक्टिव मोड में है. उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर गहरा दबाव है, वहीं दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में कम दबाव है. मानसून के इस दबाव के चलते पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि इन इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन बारिश नहीं होगी.
आईएमडी ने अगले सात दिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. 5 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश में छिटपुट से लेकर बड़े पैमाने पर वर्षा हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है.
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि सप्ताह के दौरान, कोंकण, गोवा और गुजरात क्षेत्रों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय में अगले 5 दिन के दौरान केरल, माहे, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में भी वर्षा होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, सतना, उत्तरी झारखंड और पड़ोस में अवसाद के केंद्र, बांकुरा, कैनिंग से होकर गुजरता है, फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाता है.
Tags: Delhi weather, IMD alert, Monsoon news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 20:39 IST
Source link