बीच मैच में रेफरी ने गुस्से में बॉक्सरों की कर दी कुटाई, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

Who should get the medal here? pic.twitter.com/RWU0L2Zo7p—
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी शहर में बॉक्सिंग मैच का आयोजन किया जा रहा है। बॉक्सरों की शक्ल सूरत से ऐसा प्रतीत होता है कि बॉक्सिंग मैच का आयोजन चीन में किया जा है। मैच की पूरी तैयारी की गई है।
लाइव कवरेज के लिए तीन कैमरामैन रिंग में हैं। वहीं, एक पैनलिस्ट भी उपस्थित है। वहीं, दोनों बॉक्सर वार्म अप कर रहे हैं। तभी रेफरी बॉक्सिंग फ्री किक कर मैच शुरू करने की सलाह देता है। दोनों बॉक्सर एक दूसरे पर पंच करना शुरू कर देते हैं। कुछ देर तक मैच सामान्य तरीके से चलता है। इसके बाद एक समय ऐसा आता है कि दोनों लड़ते-लड़ते रेफरी के पास पहुंच जाते हैं। उस समय रेफरी दोनों को मैच रोकने के लिए कहता है, लेकिन बॉक्सर रेफरी की बात को इग्नोर कर लड़ते रहते हैं।

यह देख रेफरी को गुस्सा आ जाता है। उस समय रेफरी गुस्से में पहले बॉक्सर को पंच मारकर, तो दूसरे बॉक्सर को किक मारकर कोर्ट में गिरा देता है। तभी कई अन्य सहयोगी बीच बचाव के लिए दौड़कर आते हैं। उनमें एक व्यक्ति को रेफरी किक मारकर गिरा देता है। वहीं, दूसरे पंच से पहले बॉक्सर की सुध बुध ही खो जाती है। वह धराशयी होकर गिर जाता है। मामले की गंभीरता को देख कई लोग रेफरी को पकड़ लेते हैं। तब जाकर रेफरी शांत होता है। वीडियो देख ऐसा लगता है कि दोनों बॉक्सरों को मामूली चोट आई है।
Arun Bothra ?? (@arunbothra) July 28, 2021