अजब गजब

Chhatarpur district farmers daughter muskaan selected in state level kabaddi held in Maharashtra

छतरपुर. फिल्म दंगल का डायलॉग तो आपने सुना ही होगा म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के. इस डायलॉग की प्रेरणा से जिले के गौरिहार क्षेत्र के एक छोटे से गांव बरहा निवासी किसान नारायण सिंह की बेटी मुस्कान ने स्कूल से ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया और आज मुस्कान का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी के लिए हुआ है. फिलहाल वह अभी महाराष्ट्र में कबड्डी खेलने के लिए गई हैं. मुस्कान गौरिहार के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व छात्रा रही हैं. अब वह महाविद्यालय स्तर पर कबड्डी खेल में राज्य स्तर पर चयनित हुई हैं.

मुस्कान के पिता हैं साधारण किसान 
मुस्कान के पिता एक साधारण किसान हैं. मुस्कान अपने माता-पिता का खेती में सहयोग करते हुए कबड्डी में अपनी प्रतिभा निखारती रही हैं. इस चयन को लेकर मुस्कान बेहद खुश हैं.

महाराष्ट्र में हो रहा है कबड्डी टूर्नामेंट 
मुस्कान बताती हैं कि महाराष्ट्र के अमरावती में 22 से 25 अक्टूबर तक कबड्ड़ी टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. इस टूर्नामेंट में 5 राज्यों से 74 टीमें आई है.

गांव सरपंच ने की मदद 
गांव के सरपंच हीरामणि कुशवाहा के पति राजकुमार कुशवाहा ने मुस्कान का चयन होने पर स्पोर्ट्स जूते व महाराष्ट्र जाने के लिए किराए की व्यवस्था की है. अब गांव के सभी लोग खुश हैं कि गांव की बेटी महाराष्ट्र में अपनी प्रतिभा दिखाएगी.

बरहा गांव के लोग कहते हैं कि मुस्कान बेटी एक छोटे से गांव से सीधे महाराष्ट्र खेलने गई है यह हम सभी गांव वालों के लिए खुशी की बात है. हमें पूरा विश्वास है कि वह जीतकर ही आएगी.

Tags: Chhatarpur news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!