अजब गजब
कभी नहीं थी सिर छुपाने को छत, न पेट भर खाना, अब कमाई 6 अरब सालाना

Justin Bieber Life- बंदे में हुनर हो और संघर्ष करने का माद्दा तो बड़ी से बड़ी चुनौतियां भी घुटने टेक देती है. इसका जीता-जागता उदाहरण हैं पॉप गायक जस्टिन बीबर. कनाडा में जन्में इस सिंगर की आज दुनिया दीवानी है. लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि इस अरबपति गायक का बचपन बहुत गरीबी में बीता था. हालत इतने बुरे थे की कभी-कभी उन्हें भर पेट भोजन नहीं मिलता था.
Source link