माफिया मुख्तार अंसारी को आयकर विभाग का नोटिस, 127 करोड़ की बेनामी संपत्ति केस में हो सकती है पूछताछ

नई दिल्ली. कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने 127 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में मुख्तार अंसारी को पहला नोटिस जारी किया है. यह नोटिस बांदा जेल में सर्व किया गया. अब बेनामी संपत्ति से जुड़े अनेक सवाल पूछे गए हैं जिनका जवाब मुख्तार को देना है. इसके बाद आयकर विभाग की बेनामी यूनिट कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्तार से पूछताछ करने की इजाजत मांगेगी. आयकर विभाग की बेनामी यूनिट लखनऊ शाखा ने कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी को बेनामी संपत्ति कानून के तहत नोटिस जारी किया है.
बेनामी संपत्ति यूनिट ने यह नोटिस बांदा जेल प्रशासन के जरिए मुख्तार अंसारी को दिया है. 127 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में मुख्तार अंसारी को दिया गया यह पहला नोटिस है. इस नोटिस में गाजीपुर में 12 करोड़ रुपए मूल्य की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मांगी गई है. मुख्तार अंसारी को दिए गए नोटिस में आयकर विभाग ने कहा है कि गाजीपुर की यह जमीन गणेश दत्त मिश्रा नाम के व्यक्ति ने खरीदी थी. यह जमीन एक करोड़ 29 लाख रुपए में खरीदी बताई गई थी लेकिन आयकर विभाग को जांच के दौरान पता चला है कि गणेश दत्त मिश्रा की वार्षिक आमदनी बेहद कम है और वह इतनी रकम एक साथ पेमेंट नहीं कर सकता. इसके साथ ही गणेश दत्त मिश्रा ने इसे खरीदने के लिए जिस कंपनी से लोन लिया है उस कंपनी में मुख्तार अंसारी के परिवार के लोग बतौर निदेशक और शेयर होल्डर शामिल हैं.
मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी अफशा से जुड़ी कंपनियां की हुई जांच
आयकर विभाग ने नोटिस में कहा है कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि गणेश दत्त की कंपनी में मोहम्मद सुहेब मुजाहिद भी 1 शेयर होल्डर डायरेक्टर है. आयकर विभाग का कहना है कि सुबह को फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ चार्जशीट किया गया है यानी वह कंपनी भी किसी ना किसी तौर पर मुख्तार अंसारी से जुड़ी हुई है. आयकर विभाग के मुताबिक इन कंपनियों में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी भी किसी ना किसी तौर पर जुड़ी हुई हैं जिससे यह पता चलता है कि यह प्रॉपर्टी किसी ना किसी रूप में मुख्तार अंसारी की ही है ध्यान रहे कि अफशा अंसारी पर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इनाम घोषित किया हुआ है और वह फिलहाल फरार बताई गई हैं.
नोटिस के जरिए पूछे गए कई सवाल, इसी सप्ताह देना होगा जवाब
आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी से इस नोटिस के जरिए अनेक सवाल पूछे हैं जिनमें मुख्य रूप से जिन पैसों से यह प्रॉपर्टी खरीदी गई उन पैसों का स्रोत क्या था? इस बाबत जानकारी मांगी गई है. साथ ही गणेश दत्त मिश्रा से भी उनके संबंधों की बाबत जानकारी मांगी गई है. मुख्तार अंसारी को इसी सप्ताह आयकर विभाग के नोटिस का जवाब देना है. इसके बाद आयकर विभाग यदि आयकर विभाग जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो वह बाकायदा गाजे-बाजे के साथ मुनादी कराकर गाजीपुर की इस प्रॉपर्टी को जब्त करेगा. और उसके बाद कोर्ट में मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए याचिका दायर कर पूछताछ की इजाजत मांगेगा. यानी आने वाले दिन अब मुख्तार अंसारी पर भारी पड़ सकते हैं क्योंकि कुल 23 प्रॉपर्टी की बाबत आयकर विभाग को पूछताछ करनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Income tax department, Mafia mukhtar ansari, Mukhtar Ansari News
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 19:05 IST
Source link