Chhindwara:बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर निकलने पर होगी कार्रवाई, दूसरे दिन 131 वाहन चालकों के कटे चालान – Action Will Be Taken Against Riding Without Helmet And Seat Belt In Chhindwara

दूसरे दिन 131 वाहन चालकों के कटे चालान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देश के बाद बुधवार से जिले भर में ये अभियान प्रारंभ किया गया और ये आगामी पचास दिनों तक चलेगा। इसके बाद जनवरी माह में न्यायालय इसकी समीक्षा करेगा। यदि कार्रवाई संतोषजनक नहीं हुई तो फिर कोर्ट पुलिस से जवाब तलब करेगा। ट्राफिक डीएसपी रामेश्वर प्रसाद चौबे ने बताया कि निर्देशों के चलते अब हर दिन स्कूल, कॉलेजों में जागरुकता अभियान चलेंगे। चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर के सहारे लोगों को नियम का पालन करने प्रेरित किया जाएगा। पेट्रोल पंप, सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठों से चर्चा के बाद हेलमेट, सीट बेल्ट को अनिवार्य किया जाएगा।
दूसरे ही दिन काटे 131 चालान, 39 हजार 900 वसूले
हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गई है, ट्राफिक डीएसपी रामेश्वर प्रसाद चौबे के मुताबिक आदेश के दूसरे दिन पुलिस काफी सख्त दिखाई दी। विभिन्न मार्गों पर की गई वाहन चेकिंग में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 128 लोगों से 38 हजार 400 वसूले गए। वहीं बिना सीट बेल्ट कार चलाने वाले तीन लोगों से 1500 रुपये वसूले गए।
Source link