मध्यप्रदेश
Villagers kidnapped Sarpanch | 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी

झाबुआ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार 28 अक्टूबर दोपहर में जुलवानिया सरपंच केगू निनामा अपहरण हुआ था। परिजनों ने अपहरण की सूचना कल्याणपुरा पुलिस को दी। इस पर कल्याणपुरा थाना प्रभारी ने तत्काल टीम बनाकर अपहरण हुए सरपंच की तलाशी के लिए भेजा। तलाशी के दौरान शाम कागलखो के जंगल से अपहरण हुए सरपंच केगु को छुड़वाया।
कल्याणपुरा गांव में शनिवार दोपहर जुलवानिया सरपंच केगू
Source link