बीमारी-गरीबी दोनों से लड़ा, मजदूर मां-बाप के बेटे ने नहीं छोड़ी जिद, 29 की उम्र में छू लिया आसमान, बनाया ऐसा ब्रांड

हाइलाइट्स
आदिल अस्थमा से पीड़ित थे इसलिए कक्षा 5वीं के बाद से स्कूल नहीं जा सका.
2018 में आदिल कादरी नाम से एक ई-कॉमर्स साइट लॉन्च की.
आदिल कादरी के परफ्यूम की रेंज अपनी बेहतर क्वालिटी और खुशबू के लिए प्रसिद्ध है.
Success Story: देशभर में अपनी दुकान, बिजनेस और ब्रांड को बनाने के लिए लाखों युवा उद्यमी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इन्हीं युवाओं में से गुजरात में रहने वाले एक लड़के ने कामयाबी की मिसाल कायम की है. गरीब मां-बाप का यह बेटा आज एक लग्जरी परफ्यूम ब्रांड कंपनी का मालिक है. खास बात है कि इस लड़के ने महज 5 साल पहले अपने बिजनेस की शुरुआत की थी और आज एक लग्जरी परफ्यूम ब्रांड का मालिक बन गया है. मोहम्मद दिल आसिफ मलकानी उर्फ आदिल कादरी की. इस शख्स की सफलता की कहानी युवा उद्यमियों को प्रेरित करने वाली है.
आदिल कादरी ने 2018 में आदिल कादरी नाम से एक ई-कॉमर्स साइट लॉन्च की और आज उनके उत्पाद भारत और उसके आसपास उपलब्ध हैं. लेकिन, एक वक्त वह भी जब आदिल ने घर में घोर गरीबी देखी. दरअसल आदिल कादरी के माता-पिता मजदूर थे और उनके परिवार को गुजारा करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
5वीं के बाद नहीं जा पाए स्कूल
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, आदिल अस्थमा से बुरी तरह पीड़ित थे. इस वजह से वे कक्षा 5 के बाद स्कूल नहीं जा सके. इस बीमारी ने आदिल की जिंदगी में मानों सबकुछ खत्म कर दिया था. लेकिन, आदिल ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करते रहे. आखिरकार एक दिन आदिल को बड़ी कामयाबी मिली.
पहला बिजनेस हुआ फेल, पर हार नहीं मारी
आदिल की जंग बीमारी और गरीबी दोनों से थी और वे दोनों से लड़ते रहे. वह अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालना चाहते थे इसलिए वह कुछ ऐसा करना चाहते थे जिसके माध्यम से वे अच्छा पैसा कमा सकें. इसके लिए आदिल ने सबसे पहले मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयरिंग सीखी और रिपेयरिंग सेंटर में काम करने लगे.
मोबाइल रिपेयरिंग के लिए 2015 में आदिल ने अपनी पहली वेबसाइट लॉन्च की, हालांकि, उसे ज्यादा सफलता नहीं मिली इसलिए उसे बंद करना पड़ा. उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग और एसईओ भी सीखा. बहुत सोचने के बाद उन्होंने ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला किया. परफ्यूम बेचने के लिए मशहूर हुए कादरी ने परफ्यूम को अपने उत्पाद के रूप में चुना और 2018 में आदिल कादरी नाम से एक ई-कॉमर्स साइट लॉन्च की.
आज, आदिल कादरी के परफ्यूम की रेंज अपनी बेहतर क्वालिटी और खुशबू के लिए प्रसिद्ध है. ये परफ्यूम अल्कोहल-फ्री हैं. इनमें लक्जरी परफ्यूम आदिलकादरी औद-अल-हाशमी और आदिलकादरी मस्क-अल-गज़ाली काफी लोकप्रिय हैं. आदिलकादरी ब्रांड के पास ऐसे परफ्यूम भी हैं जो आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं जैसे कि आदिलकादरी शनाया अत्तर, आदिल कादरी का अद्भुत सिग्नेचर अत्तर और आदिलकादरी सफवान अत्तर हैं.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 13:23 IST
Source link