5000 रुपये और फौलादी हौसला, इन 2 चीजों की बदौलत 2 भाइयों ने बनाया 10,000 करोड़ का बिजनेस, आज 40,000 किसान साथ

हाइलाइट्स
सुगुना फूड्स के साथ आज 40,000 किसान हैं.
साल 2000 में कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये था.
कंपनी अब कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग भी करती है.
नई दिल्ली. बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती है. कई लोग मानते हैं कि इसके लिए आपको अच्छी-खासी रकम चाहिए. जीबी सुंदरराजन और बी सुंदरराजन इस भ्रांति को तोड़ते हैं. दोनों भाइयों ने बस 5000 रुपये से बिजनेस की शुरुआत की और आज वह कंपनी 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. इस कंपनी का नाम है सुगना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Suguna Foods Private Limited). इस कंपनी की शुरुआत पॉल्ट्री फर्म के तौर पर हुई थी.
सुगना फूड्स के लिए दोनों भाइयों ने लोगों से मिलकर उन्हें अपने साथ जोड़ा था. कंपनी की शुरुआत 1984 में तमिलनाडु के उडूम्पलेट में पोल्ट्री फार्म के रूप में हुई. इसके बाद 1986 में उन्होंने पोल्ट्री फार्म में मिलने वाले औजार, फीड और दवाइयां बेचना शुरू कर दिया. उन्हें इस क्षेत्र में आपर संभावनाएं दिखी जिसका उन्होंने फायदा उठाया. बात की जाए कि दोनों भाइयों को बिजनेस का आइडिया कहां से आया तो इसका जवाब है खेती. उन्होंने पढ़ाई के बाद खेती शुरू की और यहीं से उन्होंने पोल्ट्री फार्म की शुरुआत की.
कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग की शुरुआत
पोल्ट्री फार्म में इस्तेमाल होने वाली चीजें बेचने का उनका बिजनेस अच्छा चल रहा था. इसी दौरान उन्होंने गौर किया कि किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से वे मुर्गी पालन चाहकर भी नहीं कर पा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने कांट्रेक्ट फार्मिंग की शुरुआत की. अब उन्होंने किसानों को छोटे चूजे (चिक्स) के साथ-साथ दवाएं मुहैया कराना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कंपनी ने किसानों से वापस मुर्गियां भी खरीदनी भी शुरू कीं. इससे कंपनी और किसानों दोनों को लाभ होना शुरू हो गया. खबरों की मानें तो साल 2000 में सुगना फूड्स का वार्षिक टर्नओवर 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
10,000 करोड़ से ज्यादा की कंपनी
100 करोड़ रुपये से आज इस कंपनी का टर्नओवर 10,750 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, आज सुगना फूड्स का बिजनेस 18 राज्यों में फैला है. इनके पास 70 फीड मिल और 70 से ज्यादा हैचरी भी हैं. कंपनी के साथ पोल्ट्री का व्यवसाय करने वाले किसानों की संख्या 40,000 हो गई है. कंपनी आज सुगना डेलफ्रेज नाम से रिटेल स्टोर भी चलाती है.
.
Tags: Business, Business news, Business news in hindi, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 14:23 IST
Source link