मध्यप्रदेश
Story of MBBS student who died due to collision with trolley | गरीबों का फ्री इलाज करना चाहती थी; मां बोली- मैंने उसे जाने से रोका था

इरशाद हिंदुस्तानी। बैतूल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड के जमुना स्मृति सदन में सन्नाटा पसरा है। इस सन्नाटे को सिसकियां और रोने की आवाजें तोड़ देती हैं। इस घर की बेटी गुंजन की भोपाल में ट्राले की टक्कर से मौत हो गई। उसकी दो सहेलियां निशिता कठेरिया और छवि सिंह गंभीर घायल हैं। गुंजन गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार को बैतूल के गंज मोक्षधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

माता-पिता और भाई के साथ गुंजन। भाई इंदौर में इंजीनियरिंग कर रहा है।
गुंजन के पिता SBI में चीफ मैनेजर मूलतः बैतूल के चिचोली के
Source link