65 nominations submitted in five days in Sagar district | बंडा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने रैली के रूप में पहुंचकर जमा किया नामांकन, सागर में BJP के बागी जैन ‘आप’ से मैदान में उतरे

सागर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बंडा सीट से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोधी ने नामांकन जमा किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सागर जिले में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को जिले की 8 विधानसभा सीटों पर 37 नामांकन जमा हुए। इस प्रकार जिले में अब तक 65 नामांकन जमा हो चुके हैं। 28-29 अक्टूबर को शासकीय अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। अब सोमवार 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख है। हालांकि जिले में प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन जमा कर दिए हैं। शुक्रवार को जिले की बंडा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन जमा किया। उनके साथ मंत्री गोपाल भार्गव थे। इसके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अभ्यर्थी भानुप्रताप लोधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी तरवर सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इसके अलावा सागर विधानसभा सीट से भाजपा के बागी मुकेश कुमार जैन ने आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया है।
बीना विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी
Source link