मध्यप्रदेश
Dussehra meeting ceremony of Sen Samaj in Bhopal | सेन महाराज के श्रृंगार, पूजन, आरती के बाद समाजबंधुओं ने किए दर्शन

मुकुल सेन,भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल सेन समाज ने शुक्रवार को दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इसके साथ ही सेन महाराज चौक पर दूसरा श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम हुआ। जिसमें सेन महाराज की प्रतिमा का श्रृंगार कर पूजन किया गया। यह कार्यक्रम दिलीप असोलकर और मन्नूलाल श्रीवास के संयोजन में दशहरा मिलन समारोह आयोजित हुआ। समाज बंधुओं ने सेन महाराज के श्रृंगार के बाद पूजा और आरती की। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

सेन महाराज की प्रतिमा के साथ समाज के पदाधिकारी।
कार्यक्रम में यह भी तय किया गया कि सेन महाराज का अगला
Source link