He used to extort money by becoming a fake lineman | फर्जी लाइनमैन बनकर करता था वसूली: अनूपपुर का युवक बिजली बिल के नाम पर ठगी करते गिरफ्तार, बाइक चोरी में भी था वांछित – Dindori News

डिंडौरी जिले में एक फर्जी लाइनमैन को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। समनापुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में युवक बिजली विभाग का लाइनमैन बनकर ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहा था। आरोपी की पहचान केशव उर्फ चमरू तिलगाम निवासी कंडी थापा गांव, पठार था
.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
घटना 10 फरवरी की है। आरोपी ने गांव में खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर लोगों से बिजली बिल के नाम पर 500 रुपए की वसूली की। संदेह होने पर ग्रामीण राज कुमार मरावी, सुरेश और बाल करण ने समनापुर विकासखंड के वास्तविक लाइनमैन श्री शर्मा से संपर्क किया। जब पता चला कि इस नाम का कोई लाइनमैन विभाग में कार्यरत नहीं है, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया
समनापुर थाना प्रभारी कामेश धूमकेती ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने गाड़ासरई थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना को भी स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। गाड़ासरई पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है। वहां भी आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज है।
Source link