DC vs MI: ‘अरे बस कर यार,’ रोहित ने तिलक वर्मा की भावुक बात पर दिया जवाब, वीडियो वायरल | DC vs MI Arey bas kar yaar rohit sharma reacts on tilak varma revelation watch video

DC बनाम MI: मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। मुंबई ने दो अहम अंक जुटाए।
Cricket
oi-Naveen Sharma

DC
बनाम
MI:
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
मुंबई
इंडियंस
की
जीत
में
रोहित
शर्मा
की
फिफ्टी
अहम
रही।
रोहित
ने
दो
अर्धशतकीय
भागीदारियां
करते
हुए
टीम
को
जीत
की
दहलीज
तक
पहुंचा
दिया।
उनकी
पहली
साझेदारी
इशान
किशन
के
साथ
हुई।
इसके
बाद
तिलक
वर्मा
के
साथ
भी
रोहित
शर्मा
की
अहम
भागीदारी
हुई।
तिलक
वर्मा
से
जब
रोहित
शर्मा
ने
मैच
के
बाद
इस
बारे
में
सवाल
किया
तो
उनका
शानदार
जवाब
था।
रोहित
ने
भी
अपने
इस
खिलाड़ी
की
बातों
का
मजेदार
तरीके
से
समर्थन
किया।
(Image
Credit:
IPL
Twitter/SS)
रोहित
शर्मा
ने
किया
तिलक
वर्मा
से
सवाल
आईपीएल
के
ट्विटर
हैंडल
पर
शेयर
वीडियो
में
रोहित
ने
तिलक
से
अपने
इस
अनुभव
के
बारे
में
पूछा।
तिलक
वर्मा
ने
कहा
कि
मैं
सोच
रहा
था
कि
आपके
साथ
खेलने
का
मौका
कब
मिलेगा।
मैं
यह
साझेदारी
करके
काफी
खुश
हूं।
तिलक
वर्मा
ने
कहा
कि
आपके
साथ
खेलने
का
मेरे
बचपन
से
एक
सपना
था।
इस
पर
रोहित
शर्मा
ने
कहा
कि
बस
कर
यार।
रोहित
शर्मा
इस
सम्मान
से
अभिभूत
हो
गए
थे।
पहली
जीत
पर
तिलक
वर्मा
की
प्रतिक्रिया
तिलक
वर्मा
ने
यह
भी
कहा
कि
दो
मैच
हम
हार
गए
थे
इस
वजह
से
एक
मैच
जीतकर
मूमेंटम
आने
का
इंतजार
था।
पिछले
साल
मूमेंटम
काफी
देर
से
आया
था।
इस
मैच
में
जीत
के
साथ
हमनें
मूमेंटम
हासिल
कर
लिया
है।
मुझे
आपके
साथ
साझेदारी
का
मौका
मिल
गया
और
मैंने
सोचा
था
कि
इस
मौके
का
मैं
पूरा
फायदा
उठाऊंगा।
साझेदारी
से
मुझे
काफी
ख़ुशी
मिली।
How
does
@TilakV9
feel
to
bat
with
“The
Hitman”?
🤔What
does
@mipaltan
captain
@ImRo45
feel
about
a
young
&
talented
Tilak
Varma?
🤔You
wouldn’t
want
to
miss
this
insightful
&
fun
convo
😎
–
By
@ameyatilakFull
Interview
🎥
🔽
#TATAIPL
|
#DCvMIhttps://t.co/fkU5RsIEMe
pic.twitter.com/wT4OgPnQoR—
IndianPremierLeague
(@IPL)
April
12,
2023
रोहित
शर्मा
ने
जड़ा
शानदार
अर्धशतक
गौरतलब
है
कि
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
मुकाबले
में
अरुण
जेटली
स्टेडियम
में
खेलते
हुए
मुंबई
इंडियंस
ने
अंतिम
गेंद
पर
जीत
दर्ज
की।
रोहित
शर्मा
ने
अपनी
टीम
के
लिए
बेहतरीन
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
करते
हुए
45
गेंदों
में
65
रनों
की
पारी
खेली।
तिलक
वर्मा
के
बल्ले
से
भी
29
गेंदों
में
41
रन
आये।
दिल्ली
कैपिटल्स
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
172
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
इसके
बाद
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
मुंबई
इंडियंस
ने
4
विकेट
पर
173
रन
बनाते
हुए
सीजन
की
पहली
जीत
दर्ज
कर
ली।
Recommended
Video

IPL
2023:
Rohit
Sharma
ने
जीत
के
बाद
पत्नी
Ritika
को
किया
Video
Call,
तस्वीर
वायरल
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
DC vs MI Arey bas kar yaar rohit sharma reacts on tilak varma revelation watch video