3 साल में 1 लाख के 50 लाख, है ना मुनाफे का सौदा, आखिर किसने दिया इतना जोरदार रिटर्न?

नई दिल्ली. लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में पिछले तीन वर्षों में 4,800% से अधिक की वृद्धि हुई है. यह मल्टीबैगर मेटल स्टॉक, जो 9 सितंबर 2020 को 10.66 रुपये पर बंद हुआ था, पिछले सत्र (11 सितंबर, 2023) को बीएसई पर 583.85 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. जिसके चलते निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई. उनका निवेश लाखों रुपये में बदल गया. इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.
तकनीकी के संदर्भ में, लॉयड्स मेटल्स स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 48 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. लॉयड्स मेटल्स शेयरों का बीटा 0.9 है, जो एक वर्ष में कम अस्थिरता का संकेत देता है. कंपनी के कुल 0.54 लाख शेयरों ने बीएसई पर 3.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 29,474.16 करोड़ रुपये हो गया.
कैसी रही मेटल स्टॉक की चाल
पिछले सत्र में बीएसई पर मल्टीबैगर स्टॉक 5.30% बढ़कर 583.85 रुपये पर बंद हुआ था. बीएसई पर लॉयड्स मेटल्स का स्टॉक 554.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सोमवार को गिरावट के साथ 545 रुपये पर खुला. इस साल 9 अगस्त, 2023 को स्टॉक 687.85 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. तब से अब तक स्टॉक 15.11% नीचे है. 9 सितंबर, 2023 को स्टॉक 52 सप्ताह के निचले स्तर 140.65 रुपये पर गिर गया.
1 लाख को बदला 50 में
तीन साल पहले लॉयड्स मेटल्स के शेयरों में निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम आज 54.77 लाख रुपये हो गई होती. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 72.77 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक एक वर्ष में 312% बढ़ा है और इस वर्ष की शुरुआत से 126.69% बढ़ा है. छह महीने में शेयर 85.47% चढ़ गया है.
.
Tags: Earn money, Money Making Tips, Multibagger stock
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 14:07 IST
Source link