लोग बोले- अब छोरियां बेचेंगी गाय-भैंस, उसी काम से नीतू और कीर्ति ने कमाया नाम, 4 साल में करोड़ों का कारोबार

Success Story: अगर आप बिजनेस में कुछ नया करना चाहते हैं या कुछ हटकर करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सॉलिड आइडिया. देश में ऐसे कई कामयाब स्टार्टअप रहे जिन्होंने अपने यूनिक आइडिया की बदौलत ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर खींचा. इसी कड़ी में नाम आता है एनिमाल (Animall) का. बेंगलुरु में एक कमरे से शुरू हुए इस स्टार्टअप की सालाना 550 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
एनिमाल से 80 लाख किसान जुड़े हुए हैं और इस प्लेटफॉर्म के जरिए 850,000 से ज्यादा पशु बेचे जा चुके हैं. सोचिये, पशुपालन और पशुओं से संबंधित खरीदी-बिक्री क्या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संभव थी, लेकिन इसे पॉसिबल बनाया नीतू यादव और कीर्ति जांगड़ा ने, जो डेयरी फॉर्मिंग में कुछ बदलाव लाना चाहती थीं.
कैसे शुरू हुआ एनिमाल?
ऑनलाइन पशुपालन प्लेटफॉर्म एनिमाल शुरू करने का आइडिया सबसे पहले आईआईटी दिल्ली से निकली नीतू यादव और कीर्ति जांगड़ा के मन में आया. इसके बाद दोनों ने कुछ अलग करने की ठानी और अनुराग बिसोय व लिबिन वी बाबू के साथ मिलकर दोनों ने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की.
अगस्त 2019 में नीतू और कीर्ति ने कई डेयरी किसानों से बातचीत करने के बाद एनिमाल के कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू किया. इस आइडिया को पशुपालकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद नवंबर 2019 में 50 लाख की पूंजी के साथ इसे फुल स्केल पर लॉन्च किया गया. लॉन्च करने के बाद एनिमाल को जबरदस्त कामयाबी मिली. अब इस ऑनाइलन प्लेटफॉर्म से 80 लाख किसान जुड़े हुए हैं. हर महीने इस स्टार्टअप में 350 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. एनिमाल को 150 करोड़ की फंडिंग हासिल हो चुकी है.
क्या है यह बिजनेस
एनिमाल एक ऐसा मोबाइल ऐप है, जो घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पशुओं को खरीदने-बेचने की सुविधा देता है. जैसे आप ऑनलाइन अन्य जरूरी उत्पाद खरीद सकते हैं वैसे ही पशुओं को भी खरीदना-बेचना यहां संभव है. एनिमाल के ऐप पर आसपास और 100 किलोमीटर के दायरे में पशु विक्रेताओं और खरीदारों की जानकारी मिलती है. ऐसे में आप उनसे आसानी से संपर्क करके पशु खरीद सकते हैं.
शुरुआत में में एनिमाल पर सिर्फ पशुओं की खरीदने-बेचने की सुविधा मिलती थी लेकिन, इस प्लेटफॉर्म को मिली सफलता के बाद किसानों व डेयरी संचालकों की अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जाने लगा. अब एनिमाल पर पशुओं के इलाज के लिए भी परामर्श किया जा सकता है.
.
Tags: High net worth individuals, Indian startups, Success Story, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 13:13 IST
Source link