मध्यप्रदेश
Innocent child falls into a tub of boiling milk kept in the courtyard, dies | मासूम आंगन में रखे खौलते दूध के टब में गिरा, मौत

दतिया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौनकलां में एक चार साल के मासूम बालक की खौलते दूध से भरे टब में गिरने से मौत हो गई। गर्म दूध से भरा टब आंगन में रखा था। बालक खेलते समय दौड़ते हुए आया और दूध का टब न दिखने से उसी में गिर गया। दूध गर्म होने से बालक 50-60 प्रतिशत तक जल गया था। गंभीर हालत में बालक को इलाज के लिए जेएएच ग्वालियर ले जाया गया जहां बालक ने दम तोड़ दिया। गोराघाट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ौनकलां निवासी सुरेंद्र अहिरवार के
Source link