मध्यप्रदेश

Case of murderous attack on a bullion trader in Bhopal | भोपाल में सर्राफा कारोबारी पर जानलेवा हमले का मामला: ​​​​​​​दहशत के 5 मिनट, जान बचाने के लिए कटे हाथ से दौड़ाई 80 की गति से डेढ़ किमी बाइक – Bhopal News

करीब 9:30 बजे मैं अपनी चौक वाली दुकान से निकला, अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहा था, फोन हेलमेट में फंसा था, करीब 9:45 का समय था, मैं आगे बैरागढ़ की तरफ बढ़ रहा था, फटाकों की दुकान और क्रिश्चियन कब्रिस्तान के बीच में जब मैंने फोन रखा तो पीछे गले पर किसी

.

जितेंद्र बताते हैं कि गाड़ी चलाते में हाथ सुन्न पड़ रहा था, फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और गाड़ी चलाता रहा, क्योंकि कुछ ही सेकेंड्स में मेरा बहुत ज्यादा ब्लड लॉस हो गया था। उन्होंने बताया कि जब मैं वहां पहुंचा तो सब घबरा गए , तुरंत ही मुझे राजदीप अस्पताल लेकर गए, जहां मेरी ड्रेसिंग कर मुझे एलबीएस अस्पताल में रिफर कर दिया। इस बीच कुछ दोस्तों एवं परिचित ने पुलिस को मामले की सूचना दी, इसके बाद रात में कुछ पुलिसकर्मी आए भी थे। क्योंकि मैं उस समय इस अवस्था में नहीं था कि उनसे बात कर सकूं, तो फिर सुबह थाना प्रभारी खुद आए और मुझसे बयान लिए। बता दें कि इस मामले में शनिवार शाम को कोहेफिजा थाना में 6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कोहेफिजा थाना।

संभलने का मौका ही नहीं दिया
जितेंद्र की माने तो वह आरोपियों का चेहरा ठीक से नहीं देख पाए क्योंकि आरोपियों ने उनको देखने और समझने का मौका ही नहीं दिया। चलती बाइक पर हमला कर दिया। दूसरी तरफ उस समय वहां बहुत अंधेरा था, जिसकी वजह से वहां कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था। हां मगर उनकी बाइक पलसर हो सकती है क्योंकि वह पीछे से थोड़ी उठी हुई थी। मुझे इतना याद की कि दो बाइक पर करीब 6 लोग थे।

नहीं है किसी से दुश्मनी
जितेंद्र कहते हैं कि मेरी कभी किसी से दुश्मनी नहीं रही है, इससे पहले किसी ने मुझे कॉल आदि पर भी ऐसी बात नहीं की, ना ही कभी किसी ने धमकी दी है। इस बात को मैंने पुलिस को भी बताया है। क्योंकि इस तरह से मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि कोई मेरे साथ ऐसा कर सकता है। बता दें कि जितेंद्र के परिवार में उसके माता पिता हैं, वहीं जिंतेंद्र अभी सिंगल हैं और लंबे समय से चौक में एक छोटी सी आभूषणों की शॉप है।

एलबीएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती जितेंद्र।

एलबीएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती जितेंद्र।

पुलिस ने कहा….
शनिवार को इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें 6 अज्ञातों के खिलाफ 323 और 324 धारा के तहत मामला दर्ज किया। हम फिलहाल अभी मामले की तजदीक कर रहे हैं। कई जगहों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि अंधेरे की वजह से कुछ भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है।
बृजेंद्र मर्सकोले, थाना प्रभारी कोहफिजा

यह भी पढ़ें..
भोपाल में चौक बाजार के सर्राफा कारोबारी पर हमला हो गया। घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे हलालपुर पटाखा मार्केट के नजदीक है। इस दौरान बाइक सवार 3 बदमाशों ने सबसे पहले गर्दन पर तलवार मारी, और आगे निकल गए। अचानक हुए हमले के बाद कारोबारी ने जैसे-तैसे खुद को संभाला। तभी बदमाश फिर लौटे, और हाथ पर वार कर बैग छीनने की कोशिश की। कारोबारी ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। राहगीरों की भीड़ जमा होने लगी तो बदमाश भाग निकले। हमले वक्त कारोबारी अपनी दुकान से एक बैग में 20 अंगूठी और 1 लाख रुपए नकदी लेकर घर लौट थे। पढ़ें पूरी खबर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!