CM हिमंत बिस्वा सरमा को कारण बताओ नोटिस जारी, ‘अकबर’ वाले बयान पर चुनाव आयोग का एक्शन

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने हिमंत बिस्वा सरमा को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहम्मद अकबर को निशाना बनाने वाली हिमंत बिस्वा सरमा की टिप्पणी के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने हिमंत को 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है.
दरअसल, 18 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में अपने भाषण के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने मंत्री मोहम्मद अकबर पर विवादित कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘अगर अकबर को नहीं भेजा गया तो माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी.’ उन्होंने कहा था, ‘अगर एक अकबर कहीं आता है, तो 100 अकबरों को बुलाता है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके उसे विदा करो, नहीं तो माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम की मां माता कौशल्या आधुनिक छत्तीसगढ़ की रहने वाली मानी जाती हैं.
चुनाव आयोग ने अपने कारण बताओ नोटिस में कहा कि 18 अक्टूबर को दिए गए भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा के भाषण के कुछ हिस्सों को आदर्श आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन पाया गया है. आयोग ने सरमा को 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है.
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सरमा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया कि सरमा ने कवर्धा से उसके उम्मीदवार मोहम्मद अकबर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था.
कब है छत्तीसगढ़ में चुनाव
दरअसल, नवंबर में पांच राज्यों में चुनाव हैं. 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग है. पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर तो दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. नतीजे अन्य चार राज्यों के साथ ही 3 दिसंबर को आएंगे.
.
Tags: Chhattisgarh news, CM Himanta Biswa Sarma, Election commission, Himanta biswa sarma
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 20:42 IST
Source link