मध्यप्रदेश
Treacherous friend called her home and raped her | दगाबाज दोस्त, घर बुलाकर रेप किया: आरोपी की तलाश में जुटी पिपलोद पुलिस; छात्रा के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़ – Khandwa News

खंडवा में पिपलोद थाना पुलिस ने नाबालिक से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए है। पुलिस किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक की तलाश में है। वहीं एक छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाले नाबालिक ने अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की।
.
टीआई एसएन पांडे के मुताबिक, बड़गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के साथ 10 जून को दुष्कर्म की वारदात हुई थी। वो गांव के रहने वाले प्रदीप पिता जोगीलाल के साथ दोस्ती में थी। प्रदीप ने किसी काम का बहाना लेकर किशोरी को अपने घर बुलाया। जहां जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने परिजन को घटना के बारे में बताया और थाने आकर शिकायत की। वहीं गांधवा गांव में 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना कारित की गई। आरोपी नाबालिक है।
Source link