औरतों की परेशानियों को लेकर बनाया प्रोडक्ट, टॉप-10 स्टार्टअप में शामिल हो गया नाम, कंपनी करती है ये काम

हाइलाइट्स
पीसेफ का प्रमुख प्रोडक्ट टॉयलेट सीट सेनेटाइजर है.
इस क्षेत्र में कंपनी के पास 90 फीसदी मार्केट शेयर है.
पीसेफ की स्थापना को इस साल 10 वर्ष पूरे हो गए हैं.
नई दिल्ली. पीसेफ (Pee Safe) औरतों की इंटीमेट जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई एक कंपनी है. इसकी स्थापना 2013 में विकास बगारिया और श्रीजना बगारिया ने की थी. वैसे तो यह कंपनी इंटीमेट हाईजीन से जुड़े कई प्रोडक्ट्स बनाती है लेकिन इसका फ्लैगशिप प्रोडक्ट टॉयलेट सीट सैनेटाइजर है. यह एक छोटी स्प्रे टाइप बॉटल में आता है जिसे अपने साथ कहीं भी लेकर ट्रेवल किया जा सकता है. विकास बगारिया कहते हैं कि उन्हें इस प्रोडक्ट का आइडिया खुद के खराब अनुभव से आया था.
पीसेफ को कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. 2020 में लिंक्डिन ने कंपनी को देश के टॉप-10 स्टार्टअप्स में जगह दी थी. उसी साल अमेजन का बेस्ट एसएमबी अवॉर्ड भी पीसेफ को मिला था. कंपनी ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में इसी साल 30 लाख डॉलर जुटाए थे. कंपनी के पास अब कुल 60 लाख डॉलर (करीब 50 करोड़) की फंडिंग है. इसका मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में है. कंपनी के पास करीब 120 कर्मचारी हैं. कंपनी का टारगेट टियर 3 व 4 के शहर हैं.
कैसे मिली प्रेरणा
विकास बगारिया कहते हैं कि उन्हें पीसेफ का आइडिया अपने निजी अनुभव से आया. बगारिया कहते हैं कि सेनिटेशन और हाइजिन से संबंधित जागरूकता की कमी के कारण लोगों को, विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. महिलाओं को अक्सर इंफेक्शन वगैरह से जूझना पड़ता था. उन्होंने कहा कि वह इसे बदलना चाहते थे और यहीं से पीसेफ की शुरुआत हुई. कंपनी का वार्षिक रेवेन्यू पिछले साल 54 लाख डॉलर तक पहुंच गया था.
1000 करोड़ी कंपनी बनना लक्ष्य
बगारिया का कहना है कि वह कंपनी को 2024 तक 1000 करोड़ रुपये का ब्रांड बनान चाहते हैं थे. उन्होंने 2019 में कहा था कि टॉयलेट सीट सेनेटाइजर के क्षेत्र में मार्केट शेयर का 90 फीसदी हिस्सा पीसेफ के पास है. इसके अलावा वह लगाता नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं जिससे रेवेन्यू में और बढ़ोतरी होगी. पीसेफ अब इको-फ्रेंडली आर्युवेदिक प्रोडक्ट्स की ओर भी अपने कदम बढ़ा रहा है.
.
Tags: Business, Business ideas, Business news in hindi, Indian startups
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 11:01 IST
Source link