Mp Election 2023 Live:कल चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल – Mp Election 2023 Live News Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Schedule Congress Bjp Candidate List Updates

10:11 AM, 26-Oct-2023
MP Election 2023 Live: कल चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्तूबर को सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर एएसएल रिहर्सल भी की गई।
पीएम नरेंद्र मोदी 27 अक्तूबर को दोपहर सतना जिले के चित्रकूट पहुंचेंगे। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी आएंगे। पीएम मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे।
Source link