मध्यप्रदेश
Now the police will also keep an eye on the activities of the candidates and gather information by becoming intelligence team workers. | अब पुलिस की प्रत्याशियों की गतिविधि पर भी नजर खुफिया टीम कार्यकर्ता बनकर जानकारी जुटाएगी

- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Now The Police Will Also Keep An Eye On The Activities Of The Candidates And Gather Information By Becoming Intelligence Team Workers.
उज्जैन31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
पुलिस की नजर अब प्रत्याशियों की गतिविधि पर भी रहेगी। 29 को चुनाव आयोग के आब्जर्वर आने वाले है। उनके आते ही पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीमें राजनीतिक दलों की एक-एक गतिविधि पर नजर रखेगी व भीड़ में कार्यकर्ता बनकर सबकुछ पता लगाएगी। चुनाव आयोग की तरफ से मिले फरमान के बाद ये कसावट व घेराबंदी की जा रही है ताकि मतदाताओं को प्रलोभित नहीं किया जा सका और न ही कोई पैसा, शराब व साड़ी बांटने समेत अन्य अवैध गतिविधि न कर पाए। आब्जर्वर सीधे चुनाव आयोग की तरफ से तैनात है व वे उन्हीं को सारी रिपोर्ट देंगे।
वे हर तरह की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे व शिकायतों को भी
Source link