Employment fair in Mauganj tomorrow | मऊगंज में कल रोजगार मेला: मिलेगा 25 हजार रुपए तक वेतन; 6 कंपनियां करेंगी 18 से 48 साल के युवाओं का चयन – Mauganj News

मऊगंज के शासकीय शहीद केदारनाथ स्मृति स्नातकोत्तर कॉलेज में शुक्रवार को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
.
रोजगार मेले में 6 प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी। इनमें टाटा मोटर्स अहमदाबाद, ख्याति शील्ड ग्लोबल रिच रायपुर, डी एंड एच सेचरोन इंदौर, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस रीवा और प्रगतिशील बायोटेक रीवा शामिल हैं।
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया है कि मेले में 18 से 48 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 8500 से 25000 रुपए तक का वेतन मिलेगा। हर कंपनी की अपनी अलग-अलग वेतन संरचना और आयु सीमा होगी।
मेले में भाग लेने वाले युवाओं को अपने साथ जरूरी दस्तावेज लाने होंगे। इनमें मूल अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन और दो नए पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।
Source link