Viral Photo: पीएम मोदी का जंगली जानवरों से नाता पुराना, वायरल फोटो में दिखा खास अंदाज

Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में वन्यजीव बचाव केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया और शेर के शावकों को दूध पिलाते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी फोटो भी वायरल हो रही है.
पीएम मोदी की यह वर्षों पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने जामनगर में वनतारा का उद्घाटन किया.
- शेर के शावकों को दूध पिलाते नजर आए पीएम मोदी.
- सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की पुरानी फोटो वायरल.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान जामनगर में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी का अलग अंदाज भी देखने को मिला. उन्होंने वनतारा में वन्यजीवों के साथ कुछ वक्त भी बिताया. इतना ही नहीं, वह शेर के शावकों को दुलार और बॉटल से दूध पिलाते हुए भी दिखे.
हालांकि, पीएम मोदी का जंगली जानवरों के प्रति लगाव और प्रेम पहली बार नहीं देखने को मिला है. इससे पहले भी कई मौकों पर उनका जानवरों के प्रति प्रेम नजर आ चुका है. इसी बीच पीएम मोदी के वनतारा दौरे के बाद सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनका जानवरों के प्रति प्यार और स्नेह नजर आ रहा है.
मोदी आर्काइव ने शेयर की वर्षों पुरानी तस्वीर
प्रधानमंत्री की फोटो मोदी आर्काइव नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर की गई है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि वह जानवरों से बहुत प्यार करते हैं. इन पुरानी फोटो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बाघ के साथ नजर आ रहे हैं. एक अन्य फोटो में वह लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में घोषित कोआला को गोद में लिए हुए हैं. इसके अलावा वह कंगारू को दुलार करते भी दिख रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी की पुरानी फोटो वायरल हो रही है और इस पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
He loves animals, and they love him right back! pic.twitter.com/NdtSLI3LO1
— Modi Archive (@modiarchive) March 4, 2025