देश/विदेश

PM मोदी का महाराष्ट्र-गोवा दौरा कल, करोड़ों के मेगा प्रोजेक्ट्स और राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और इस दौरान ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे तथा महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा का दौरा करेंगे जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

PMO ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री शिरडी पहुंचेंगे, जहां वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे तथा मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे और बांध का एक नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित करेंगे. शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में करीब 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कुछ अन्य का शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री शिरडी में जिस दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे, उसकी आधारशिला उन्होंने अक्टूबर, 2018 में रखी थी.  प्रधानमंत्री जिस निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किमी) नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे वह पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा प्रदान करके 7 तहसीलों (अहमदनगर जिले में 6 और नासिक जिले से 1) के 182 गांवों को लाभान्वित करेगा. पीएमओ ने कहा कि निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था. इसे करीब 5177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है.

सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे. इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करके लाभान्वित किया जाएगा. प्रधानमंत्री अहमदनगर सिविल अस्पताल में आयुष अस्पताल सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला रखेंगे.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड भी वितरित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं. खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा. देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

Tags: Goa, Narendra modi, PM Modi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!