Women reached the municipal office with empty utensils | खाली बर्तन लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंची महिलाएं: पेयजल की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन, नारेबाजी कर जताया विरोध – Neemuch News

नीमच के वार्ड नंबर 31 टीआईटी कॉलोनी की रहने वाली महिलाएं मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय पर पहुंची। जहां उन्होंने हाथो में पानी के खाली बर्तन लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ओर नगर पालिका सीएमओ को पेयजल की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया।
.
महिलाओं ने हाथों में खाली बर्तन लेकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने अवगत कराया की मार्च माह से उन्हें नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। जब भी नल आते हैं और समय आ रहे हैं इससे कई लोग पानी भरने से वंचित रह जाते हैं इतना ही नहीं पानी भी कम समय के लिए और कम मात्रा में मिल रहा है जिससे उनकी पूर्ति नहीं हो पा रही है।
इस संबंध में नगर पालिका के जिम्मेदारों और क्षेत्रीय पार्षद को भी अवगत करवाया गया।अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यदि जल्द पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में वे ओर अधिक संख्या में महिलाएं एकत्र होकर धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन करेगी। इस आशय का एक ज्ञापन नगर पालिका सीएमओ को साक्षी श्रीवास्तव को दिया गया। वहीं नगर पालिका सीएमओ ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।


Source link