देश/विदेश
Kerala News: नशे की हालत में पुलिस थाने में हंगामे को लेकर अभिनेता विनायकन गिरफ्तार

कोच्चि. केरल पुलिस ने फिल्म ‘जेलर’ के एक्टर विनायकन को मंगलवार को नशे की हालत में यहां एक थाने में कथित तौर पर हंगामे के लिए गिरफ्तार किया है.
एक्टर ने शाम को एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस थाने में कथित हंगामा किया. विनायकन को अपार्टमेंट में कथित तौर पर कुछ विवाद के बाद पुलिस ने थाने में तलब किया था.
एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि अभिनेता विनायकन को पुलिस थाने में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, “उन्हें जरूरी मेडिकल जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.”
.
Tags: Kerala News
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 23:37 IST
Source link