Madhya Pradesh Rajput Samaj Bhopal performed weapon worship on Dussehra | समाज में एकजुटा और सहयोग का दिया संदेश

प्रकाश मालवीय,भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश राजपूत समाज संस्था ने दशहरा के अवसर पर विभिन्न सामाजिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया। संस्था के चार इमली स्थित, महाराणा प्रताप सामाजिक भवन में आम सभा, दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गिरी बाला सिंह, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता बेंच भोपाल, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल तथा राजीव सिंह कार्यपालक निदेशक भेल तथा विशिष्ट अतिथि डीएस भदोरिया, पूर्व अध्यक्ष बी एल सिंह, पूर्व अध्यक्ष भेल राजपूत समाज तथा सीनियर एडवोकेट मनोज साही मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विनय भदोरिया ने की, इस समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर स्वराज सिंह बघेल (आईआईटी रुड़की) ने “युवाओं की दिशा बदलेगी देश की दशा” विषय पर अपना प्रभावी उद्बोधन दिया।
मुख्य अतिथि गिरिबाला सिंह द्वारा अपने उद्वबोधन में समाज से
Source link