देश/विदेश

दिल्‍ली में बढ़ने लगा डेंगू का आतंक, एक हफ्ते में 300 से ज्‍यादा मामले, इन अस्‍पतालों में कराएं इलाज

बारिश थमने के साथ ही डेंगू ने आतंक फैलाना शुरू कर दिया है. पिछले एक सप्‍ताह में ही दिल्‍ली में डेंगू के 300 से ज्‍यादा मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्‍ली नगर निगम के ये आंकड़े इसलिए भी डरा रहे हैं कि इस साल में पहली बार 7 दिनों के अंदर डेंगू के इतने केस सामने आए हैं. सिर्फ डेंगू ही नहीं मच्‍छरों के काटने से होने वाली और बीमारियों मलेरिया और चिकनगुनिया के केस भी पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्‍यादा हैं.

दिल्‍ली नगर निगम ने 21 सितंबर तक की अपनी रिपोर्ट में एक सप्‍ताह के अंदर डेंगू के 300 से ज्‍यादा मरीज सामने आने की पुष्टि की है. वहीं अभी तक दिल्‍ली में डेंगू मरीजों का कुल आंकड़ा 1229 है. दिल्ली में इस महीने तक मलेरिया के भी 363 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि 2023 की इसी अवधि में सामने आए 294 केस के मुकाबले काफी ज्‍यादा है.

ये भी पढ़ें 

खाना कम खाने से वाकई बढ़ती है उम्र, क्या कहती है साइंस?

डेंगू की वजह से अभी तक दिल्‍ली में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिनमें एक मरीज की मौत दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्‍पताल और दूसरे की सफदरजंग अस्‍पताल में हुई है. जबकि इन दोनों ही अस्‍पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए अलग वॉर्ड भी बनाए गए हैं.

इन 35 अस्‍पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया का इलाज
नेशनल सेंटर फॉर वेक्‍टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल की ओर से दिल्‍ली में 35 अस्‍पतालों की लिस्‍ट तैयार की गई है, जो न केवल डेंगू, चिकनगुनिया के मरीजों का इलाज करेंगे बल्कि बीमारी और उसके ट्रेंड का डेटा भी इकठ्ठा करेंगे. दिल्‍ली के इन अस्‍पतालों में सफदरजंग अस्‍पताल, राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल, एलएनजेपी, जीटीबी, लाल बहादुर शास्‍त्री, महर्षि बाल्‍मीकि, दीन दयाल उपाध्‍याय, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, आर्मी अस्‍पताल, बाबू जगजीवन राम मेमोरियल, कस्‍तूरबा अस्‍पताल, दीपचंद बंधु, कलावती सरन, जीबी पंत, जग प्रवेश चंद आदि अस्‍पताल शामिल हैं. मरीज इन अस्‍पतालों में जाकर इलाज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें 

काली या पीली, कौन सी किशमिश है सुपरफूड, जहर को निकाल फेंकती है बाहर, पता है किससे बनती हैं?

Tags: Delhi Dengue Cases, Delhi news, Dengue death, Dengue fever, Dengue outbreak


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!