Two property brokers were attacked with a knife in Sehore | सीहोर में दो प्रॉपर्टी ब्रोकर्स पर चाकू से हमला: कमीशन को लेकर हुआ था विवाद; आरोपी गिरफ्तार – Sehore News

सीहोर के इंदौर नाका क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने कमीशन न देने पर दो प्रॉपर्टी ब्रोकर्स पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में दिनेश राय और मुर्तजा हुसैन नामक दो प्रॉपर्टी ब्रोकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
.
कमीशन को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, जमीन की बिक्री के बाद कमीशन को लेकर आरोपी सोहेल और दोनों ब्रोकर्स के बीच विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि सोहेल ने गुस्से में आकर दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल ब्रोकर्स जिला हॉस्पिटल में भर्ती
घायल दोनों ब्रोकर्स को तत्काल जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है।
Source link